तेजस्वी यादव के लिए मुसीबत बने उनके ही मामा साधु यादव, गोपालगंज में मामी से होगा टक्कर

साधु यादव ने गोपालगंज सीट पर अपनी पत्नी को उम्मीदवार बनाने का एलान किया है. साधु यादव की पत्नी इंद्रा देवी बीएसपी के टिकट पर गोपालगंज से चुनाव लड़ने जा रही हैं. दरअसल, इंद्रा देवी का मायका भी गोपालगंज में ही है.

साधु यादव ने गोपालगंज सीट पर अपनी पत्नी को उम्मीदवार बनाने का एलान किया है. साधु यादव की पत्नी इंद्रा देवी बीएसपी के टिकट पर गोपालगंज से चुनाव लड़ने जा रही हैं. दरअसल, इंद्रा देवी का मायका भी गोपालगंज में ही है.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
sadhu

Sadhu Yadav and Tejashwi Yadav( Photo Credit : फाइल फोटो )

बिहार में जब से नई सरकार बनी है. आरजेडी पार्टी में टूट होते नजर आरही है. पहले मंत्री सुधारकर सिंह ने इस्तीफा दिया और अब उनके पिता और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी इस्तीफा दे दिया. लेकिन पार्टी को दूसरा झटका अब कोई और नहीं बल्कि लालू यादव के साले साधु यादव ने दिया है. बिहार में मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. ऐसे में तेजस्वी यादव ने जीत की पूरी तैयारी कर ली है. वो हर हाल में दोनों ही सीटों पर जीत हासिल करना चाहते हैं लेकिन अब उनके सामने दिवार बनकर उनके ही मामा साधु यादव खड़े हो गए हैं. 

Advertisment

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के भाई और तेजस्वी यादव के मामा साधु यादव ने गोपालगंज सीट पर अपनी पत्नी को उम्मीदवार बनाने का एलान किया है. साधु यादव की पत्नी इंद्रा देवी बीएसपी के टिकट पर गोपालगंज से चुनाव लड़ने जा रही हैं. दरअसल, इंद्रा देवी का मायका भी गोपालगंज में ही है. साधु यादव पहले से ही कहते रहे हैं कि गोपालगंज उनका घर है और वह हर हाल में चुनाव लड़ेंगे.

साधु यादव की पत्नी इन्द्रा देवी बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. उनका मायका गोपालगंज के अरार गांव में है. गोपालगंज में अब तक साधू यादव ये चुनाव लड़ते आए हैं. वे गोपालगंज के सांसद भी रह चुके हैं. 

Source : News State Bihar Jharkhand

Tejashwi yadav lalu prasad yadav Sudhakar Singh Abdul Bari Siddiqui Jagdanand singh Shyam Rajak RJD Party Sadhu Yadav Uday Narayan Choudhary
      
Advertisment