छपरा में ट्रिपल मर्डर, नाराज प्रेमी ने प्रेमिका, उसके पिता और उसकी बहन को मौत के घाट उतारा, मां ने ऐसे बचाई जान

छपरा में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. यहां पर प्रेमी ने प्रमीका के घर वालों को बेरहमी से धारधार हथियार से मार डाला.

author-image
Mohit Saxena
New Update
crime

triple murder( Photo Credit : social media)

छपरा में प्रेम प्रसंग को लेकर ट्रिपल मर्डर सामने आया. सनकी प्रेमी ने प्रेमिका और उसके परिवालो पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारा. यह मामला रसूलपुर थाना क्षेत्र के धनाडीह गांव का है. प्रेमिका द्वारा बात न करने पर नाराज प्रेमी ने छत पर सोए हुए उसके परिवार वालों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसमें प्रेमिका के पिता तारकेश्वर सिंह और उसकी बहन की मौके पर मौत हो गई. इस घटना में घायल अवस्था में प्रेमिका की मां शोभा देवी ने किसी तरह अपनी जान बचाई. उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल प्रेमी सुधंशु कुमार उर्फ रौशन और उसके सा​थी   अंकित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में शामिल हथियार को जब्त कर लिया है.  

Advertisment

ये भी पढ:  Donald Trump पर हमले के कुछ दिनों बाद फिर आतंकी साजिश सामने आई, संदिग्ध युवक गिरफ्तार, AK-47 राइफल बरामद

इस घटना के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है. इस घटना में चश्मदीद और घायल शोभा देवी का कहना है कि उनकी पुत्री आरोपी सुधांशु से बहुत पहले से बातचीत किया करती थी. मगर जब इस बात की भनक परिवार वालों को हुई तो परिवार वालो ने उससे बातचीत न करने को कहा. इसके बाद से वह लगातार फोन करके उनकी नाबालिक को परेशान करता था. कहता था कि यदि तू मेरी न हुई तो तुझे किसी और का नहीं दूंगा. पूरे परिवार वालों की हत्या कर दूंगा. 

धारदार हथियार के साथ प्रेमिका की छत पर चढ़ गया

इस दौरान मंगलवार की मध्य रात्रि सुधांशु उर्फ रौशन अपने एक साथी के साथ धारदार हथियार के साथ प्रेमिका की छत पर चढ़ गया. यहां पर पूरा परिवार एक साथ सो रहा था. इस दौरान युवती ने उसे देख लिया और ​शोर मचाने लगी. तभी उस पर प्रेम ने उस पर चाकुओं से वार शुरू कर दिया. इसके बाद एक-एक कर तीन हत्याओं में अंजाम दिया. वहीं प्रेमिका की मां ने किसी तरह से अपनी जान बचाकर पुलिस को इस घटना की सूचना दी. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

newsnation triple murder Chhapra triple muder case Triple Murder Case delhi triple murder
      
Advertisment