Jamui News: पारंपरिक हथियारों के साथ आदिवासियों ने किया थाने का घेराव, जानिए क्या है मामला

जमुई के बरहट इलाके के जंगली इलाके में रहने वाले तमाम आदिवासी लोगों ने बरहट थाने का घेराव किया है. इस दौरान तमाम पुरुष, महिलाओं और बच्चों ने पारंपरिक हथियार के साथ ढोल नगाड़े लेकर थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया.

author-image
Jatin Madan
New Update
jamui news

पारंपरिक हथियारों के साथ आदिवासी पहुंचे बरहट थाने.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

जमुई के बरहट इलाके के जंगली इलाके में रहने वाले तमाम आदिवासी लोगों ने बरहट थाने का घेराव किया है. इस दौरान तमाम पुरुष, महिलाओं और बच्चों ने पारंपरिक हथियारों के साथ ढोल नगाड़े लेकर थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया. थाने का घेराव कर रहे आदिवासियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जानकारी के मुताबिक शराब कारोबारियों के खिलाफ उत्पाद पुलिस और जिला पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. अभियान के दौरान पुलिस की कार्रवाई के बाद आदिवासी नाराज हो गए और थाने का घेराव किया.

Advertisment

आदिवासियों ने किया थाने का घेराव

इस कड़ी में एक दिन पहले उत्पाद पुलिस की तरफ से बरहट इलाके के नक्सल प्रभावित धोबनी गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया. जहां पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई की. इससे नाराज दर्जनों आदिवासी समाज के महिला, पुरुष और बच्चों ने थाने का घेराव किया और इस दौरान आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें : Jharkhand News: 30 जून को मनाया जाएगा हूल दिवस, कार्यक्रम में CM Soren होंगे शामिल

कमरों में दुबके पुलिसकर्मी

आदिवासी लोगों का आरोप है कि पुलिस ने अपनी कार्रवाई के दौरान गर्भवती महिला को भी नहीं छोड़ा. पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई है. विनीता नाम की एक गर्भवती महिला को भी इस दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. यह भी बताया जा रहा है कि आदिवासियों की भीड़ देखने के बाद पुलिसकर्मियों ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और दुबक गए. 

सदर एसडीपीओ ने की लोगों की समझाइश 

वहीं, आदिवासियों द्वारा थाने के घेराव की खबर मिलने के बाद सदर एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों की समझाइश की. राकेश कुमार ने आदिवासी लोगों का आश्वासन दिया है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

HIGHLIGHTS

  • जमुई में आदिवासियों ने किया थाने का घेराव
  • पारंपरिक हथियारों के साथ पहुंचे बरहट थाने
  • कमरों में दुबके पुलिसकर्मी
  • सदर एसडीपीओ ने की लोगों की समझाइश 
  • दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Source : News State Bihar Jharkhand

tribal people jamui news Jamui Police Bihar News
      
Advertisment