Advertisment

रक्षाबंधन के दिन टूटा दुखों का पहाड़, नाले में गिरने से 10 माह की बच्ची की दर्दनाक मौत

रोहतास में रक्षाबंधन के दिन ही एक हादसे में मासूम 10 माह की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 10 माह की बच्ची स्वीटी कुमारी अपने दोनों भाइयों को राखी बांध कर खेल रही थी.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
rohtas

10 माह की बच्ची की दर्दनाक मौत( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

रोहतास में रक्षाबंधन के दिन ही एक हादसे में मासूम 10 माह की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 10 माह की बच्ची स्वीटी कुमारी अपने दोनों भाइयों को राखी बांध कर खेल रही थी. तभी दोनों भाई अपने घर चले गए, लेकिन स्वीटी घर के बाहर ही खेलती रही. खेल-खेल में मोहल्ले में ही खुले 5 फीट गहरे नाले में जा गिरी. किसी को कुछ भी पता चलता उससे पहले उसकी मौत हो गई. घटना रोहतास जिले के डेहरी के बारह पत्थर मुहल्ले के वार्ड नंबर 35 की है.

जानकारी के अनुसार बारह पत्थर वार्ड नंबर 35 के रहने वाले रंजन कुमार जो पेशे से दिहाड़ी मजदूर है उनकी 10 माह की बेटी स्वीटी कुमारी दोनों भाइयों के साथ खेल रही थी. इसी दौरान खेलते-खेलते घर के सामने ही खुले पड़े नाले में जा गिरी. वहीं, घर में खाना बना रही स्वीटी की मां सुनीता देवी को जब काफी देर तक बच्ची नहीं दिखी तो वह उसे ढूंढने लगी. काफी खोजबीन के बाद भी जब स्वीटी नहीं मिली तो घर के सामने खुले नाले में देखा गया. तो बच्ची नाले में पड़ी मिली, जिसके बाद शोर मचाने पर स्थानीय लोग दौड़े-दौड़े पहुंचे और बच्ची को बाहर निकाला गया. तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी. 

मोहल्ले के लोगों ने बताया कि वार्ड नंबर 35 में तकरीबन आधे किलोमीटर दूर तक सभी के सभी नाले पर बने स्लैब टूट जाने में कारण खुले पड़े हैं, जिसे लेकर कई बार नगर परिषद के अधिकारी सहित स्थानीय वार्ड पार्षद किरण देवी को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन फिर भी नाले को ढंका नहीं गया. जिस कारण यह हादसा हो गया. 

लोगों ने बताया कि पहले भी इस नाले में एक 10 साल का बच्चा गिर गया था. मोहल्ले वासियों के अनुसार नाले की सफाई कराने पहुंचे वार्ड पार्षद किरण देवी के पति दीपू पासवान ने सफाई के क्रम में जेसीबी मशीन से नाले की सफाई करवा रहे थे. इसी क्रम में नाले पर बने स्लैब को तोड़ दिए गए. जिसके बाद मोहल्ले वासियों ने इसका विरोध किया तो वार्ड पार्षद पति दीपू पासवान ने बनवाने का आश्वासन दिया. बार-बार नाले के स्लैब को बनवाने की गुहार वार्ड पार्षद किरण देवी एवं उनके पति दीपू पासवान सहित नगर परिषद के आला अधिकारियों से गुहार लगाई गई, लेकिन उनके द्वारा अभी तक टूटे नाले का स्लैब को नहीं लगवाया गया. जिसके कारण आए दिन हादसे होते रहते थे. नगर परिषद के अधिकारियों और वार्ड पार्षद की नींद नहीं खुली. इस हादसे के लिए लोगों ने पूरी तरह से नगरपरिषद के अधिकारी सहित स्थानीय वार्ड पार्षद किरण देवी और उनके पति दीपू पासवान को जिम्मेदार ठहराते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भिजवा दिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद डेहरी अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी भी पहुंची, जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर उचित मुआवजा दिलाने की बात कही है. वहीं, आज रक्षाबंधन के पर्व पर मासूम स्वीटी ने अपने दोनों भाइयों के कलाइयों पर राखी बांधी और उनके साथ खेलने चली गई और कुछ ही देर बाद स्वीटी की दर्दनाक मौत हो गई. बहन की मौत के बाद दोनों भाइयों को भी समझ में नहीं आ रहा है कि उनकी छोटी बहन उनको छोड़कर कहां चली गई.

Source : News Nation Bureau

Rakhi 2022 Rohtas News Bihar News Rohtas Police
Advertisment
Advertisment
Advertisment