logo-image

बिहार प्रशासनिक सेवा के 25 अधिकारियों का तबादला, कई जिले को मिले DTO

बिहार में 25 बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया गया है.

Updated on: 23 Nov 2022, 09:26 PM

highlights

. बिहार प्रशासनिक सेवा के 25 अधिकारियों का तबादला

. कई जिलों में की गई DTO की तैनाती

Patna:

बिहार में 25 बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया गया है. तबादले के क्रम में कई जिलों में रिक्त चल रहे डीटीओ के पद को भी भरा गया है. जिन आधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें जिला पंजायत राज पदाधिकारी के पद पर तैनात रंजन कुमार को पटना में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. पंचायती राज विभाग के उप-सचिव नजर हुसैन को बिहार स्वास्थ्य सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम के मुख्य महाप्रबंधक, निदेशक लेखा प्रशासन सीवान मृत्युंजय कुमार का ट्रांसफर राज्य स्वास्थ्य समिति के प्रशासी पदाधिकारी के पद पर किया गया है. इसके अलावा आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी रविंद्र कुमार का तबादला महाप्रबंधक (प्रोक्योरमेंट) के पद पर किया गया है. जिन जिलों को डीटीओ मिले में हैं उन जिलों में सीवान, पश्चिम चंपारण, सारण, जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर शामिल हैं. अधिकारियों के ट्रांसफर से जुड़ी अधिसूचना बुधवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की है. सभी ट्रांसफर किए गए अधिकारियों को जल्द से जल्द नए पद का कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं.

बिहार प्रशासनिक सेवा के इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर