/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/09/gola-89.jpg)
3 लोगों की मौत ( Photo Credit : फाइल फोटो )
जहां पूरा देश होली के रंग में रंगा नजर आया हर जगह इसकी धूम देखने को मिली. वहीं, दूसरी तरफ बिहार के गया के लिए ये दिन मातम में बदल गया. प्रशासन की लापरवाही की कारण 3 लोगों की जान चली गई. बताया जा रहा है कि ट्रेनिंग के दौरान आर्मी के फायरिंग रेंज से छोड़े गए तोप के गोले से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है. हालांकि ये पहली बार नहीं है इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी है. जिसके कारण कई लोगों की जान गई है.
3 लोगों की हुई मौत
मामला गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के बुमेर पंचायत के गुलरवेद गांव की है. जहां आर्मी के फायरिंग रेंज से एक तोप का गोला छोड़ा गया लेकिन वो रेंज से हटकर गांव की और चला गया. जिसके कारण एक हीं परिवार के 3 लोगो की मौत हो गई है तो वहीं, 3 लोग घायल हो गए है. आपको बता दें कि डोभी प्रखंड में आर्मी का फायरिंग रेंज है. जहां सेना के विभिन्न कंपनियों के द्वारा तोप के गोले का प्रशिक्षण दिया जाता है. सेना के द्वारा फायरिंग रेंज में आने वाले सभी गांवो के बाहर बैरिकेडिंग नहीं किए जाने के कारण अक्सर तोप का गोला रेंज से हटकर गांव में जा गिरता है. जिससे कई घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. बाराचट्टी प्रखंड में अब तक तोप के गोले के कारण 12 से भी अधिक ग्रामीणों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें : Horoscope 9 March 2023: जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन, ये उपाय करेंगे तो चमक जाएगी आपकी किस्मत
कई गांवों तक गूंज रही थी आवाज
गोला के गिरने के साथ इतनी जबरदस्त आवाज हुई थी कि आस पास के कई गांवों तक इसकी आवाज गूंज रही थी. गोले के चपेट में आने से एक हीं परिवार के 2 महिला और 1 पुरुष की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई है. वहीं, स्प्रिंकल से 3 लोग घायल हो गए है. घायल 3 लोगो को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.
HIGHLIGHTS
- तोप के गोले से 3 लोगों की हो गई मौत
 - आर्मी के फायरिंग रेंज से छोड़ा गया था तोप का गोला
 - तोप के गोले से अब तक 12 से अधिक लोगों हो चुकी की है मौत
 
Source : News State Bihar Jharkhand
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us