Advertisment

मुकेश और पृथ्वी के लिए अहम होगा आज का मैच, दिल्ली को दिलाना चाहेंगे पहली जीत!

मुकेश पर होगी सभी नजरें, गया के पृथ्वी का बल्ला है खामोश. आज दिल्ली के लिए जीत जरूरी

author-image
Vineeta Kumari
New Update
prithvi and mukesh

मुकेश और पृथ्वी के लिए अहम होगा आज का मैच( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

IPL-2023 का क्रेज लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. सभी अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स और टीम को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं. वहीं, बिहार के बल्लेबाजों और गेंदबाज से प्रदेशवासियों की काफी उम्मीदें हैं. अभी तक बिहार के क्रिकेटर पृथ्वी शॉ और मुकेश कुमार ने आईपीएल में कुछ खास कमाल नहीं किया है. वहीं, क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदें अभी भी उनसे बनी हुई है. महाकुंभ के 20वें लीग मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला RCB के साथ होगा. जहां दिल्ली पहली जीत दर्ज करना चाहेगी, तो वहीं बेंगलुरु जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जब दोनों टीमें आमने-सामने होगी, तो सभी बिहार के खेल प्रेमियों की नजर एक बार फिर से मुकेश कुमार और पृथ्वी शॉ पर होगी. आज दोनों बिहार के रणबांकुरे अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन कर जरूर अपनी टीम को जीत दिलाना चाहेंगे. आइए जानते हैं कि दोनों का प्रदर्शन अभी तक कैसा रहा है चार मैचों में-

publive-image

पृथ्वी शॉ

DC के इस ओपनर बल्लेबाज का बल्ला खामोश है. आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर पृथ्वी शॉ का इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में खराब फॉर्म जारी है. लीग के16वें सीजन में पृथ्वी शॉ ने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिनमें सिर्फ 34 रन बना पाए. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 15 रन रहा है. आज उनसे जरूर उनके प्रशंसक आतिशी बल्लेबाजी करने का उम्मीद करेंगे.

यह भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेट टीम के इन खिलाड़ियों पर दर्ज हुआ मुकदमा, जानिए पूरा मामला

publive-image

मुकेश कुमार

DC के इस तेज गेंदबाज ने चार मैचों में 4 विकेट लिया है. मुकेश कुमार के लिए भी ये मैच काफी अहम होगा. मुंबई के खिलाफ उनकी गेंदबाजी प्रदर्शन के बाद फील्डिंग के दौरान भी उन्होंने निराश किया था. भले ही कुमार दो विकेट हासिल किया था, लेकिन खराब क्षेत्ररक्षण के कारण हार के कारण बने थे. आज गोपालगंज के इस पेसर को मुंबई के खिलाफ हुए खराब प्रदर्शन को भुलाते हुए ना सिर्फ शानदार प्रदर्शन करना होगा.,बल्कि टीम को पहली जीत भी दिलाना होगा.

स्क्रिप्ट-  पिन्टू कुमार झा

HIGHLIGHTS

  • मुकेश पर होगी सभी नजरें
  • गया के पृथ्वी का बल्ला है खामोश
  • दिल्ली को दिलाना चाहेंगे पहली जीत!

Source : News State Bihar Jharkhand

rcb मुकेश कुमार Cricket News Mukesh Kumar delhi-capitals dc ipl-2023 Prithvi Shaw Virat Kohli
Advertisment
Advertisment
Advertisment