Advertisment

सबक सिखाने के लिए माता-पिता ने बेटे को फंदे से लटकाया, हत्या कर शव को तालाब में फेंका

गोपालगंज पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. दरअसल, चार दिन पहले ही तालाब से एक बच्चे का शव बरामद किया गया था, जिसे लेकर अब ऐसी खबर सामने आई है कि हर कोई हैरान है.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
dead body pic

मां-पिता ने बेटे को फंदे से लटकाया( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisment

गोपालगंज पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. दरअसल, चार दिन पहले ही तालाब से एक बच्चे का शव बरामद किया गया था, जिसे लेकर अब ऐसी खबर सामने आई है कि हर कोई हैरान है. पुलिस ने अपने ही पुत्र की हत्या करने के मामले में कलयुगी माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि यह घटना 19 मार्च को थावे थाना क्षेत्र के एकडेराव गांव की है. मृतक बच्चे का नाम शिवम कुमार बताया जा रहा है. शिवम थावे थाना के एकडेरवा निवासी शम्भू सिंह का बेटा था. इस मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि 19 मार्च को मृतक के पिता शम्भू सिंह के द्वारा थावे थाना में आवेदन दिया गया था कि उनके पुत्र शिवम की तालाब में डूबने से मौत हो गयी है.

यह भी पढ़ें- Bank Loot: समस्तीपुर में बैंक से 11 लाख की लूट, वारदात में 5 अपराधी शामिल

बच्चे को डराने के लिए कलयुगी मां-पिता ने फंदे से लटकाया

पुलिस के द्वारा बच्चे के शव को जब बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया तो इसमें यह सामने आया कि बच्चे की मौत डूबने से नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई है. मामले में पुलिस ने मृतक के माता-पिता से जब सख्ती से पूछताछ की तो मृतक की मां छोटी देवी ने इसे स्वीकार किया और बताया कि उनका बेटा शिवम अक्सर बच्चों के साथ मारपीट और झगड़ा करता था. जिसकी वजह से उसके पति शम्भू सिंह ने बच्चे को डराने के लिए उसके गले में रस्सी डालकर उसे दबाने लगे, जिससे शिवम की मौत हो गई. 

हत्या के बाद शव को तालाब में फेंका

बच्चे की हत्या के बाद शम्भू सिंह ने अपने बच्चे का शव गांव के ही तालाब में फेंक दिया और पूरे गांव में बच्चे की डूबने से मौत का अफवाह फैला दिया. थावे थाना में आवेदन दिया कि उनके बेटे शिवम की मौत तालाब में डूबने से हुई है. एसपी ने कहा कि जिस रस्सी से बच्चे की मौत हुई है, उसे बरामद कर मां छोटी देवी और पिता शम्भू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों माता-पिता को जेल भेजा जा रहा है.

HIGHLIGHTS

  • मां-पिता ने बेटे को फंदे से लटकाया
  • हत्या कर शव को तालाब में फेंका
  • गोपालगंज पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा

Source : News State Bihar Jharkhand

Gopalganj Crime News hindi news update Bihar Crime News Gopalganj News bihar local news Crime news bihar News bihar Latest news
Advertisment
Advertisment
Advertisment