/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/03/sitamarhi-crime-40.jpg)
महिला ने कराई प्रेमी की हत्या( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
सीतामढ़ी से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां शादीशुदा महिला का अवैध संबंध चल रहा था. जब महिला के पति को इस बात का पता चला तो उसने पत्नी से संबंध तोड़ने का फैसला कर लिया और उसे साथ रखने से इनकार कर दिया. जिसके बाद महिला ने कुछ ऐसा किया, जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा. पति को अफेयर का पता चलने के बाद महिला ने ना सिर्फ खुद को पति के सामने पाक साफ दिखाने की कोशिश की बल्कि इसके लिए उसने प्रेमी की ही हत्या करवा दी. प्रेमी की हत्या महिला ने कॉन्ट्रैक्टर किलर से कराया. यह पूरा मामला सीतामढ़ी का है. सीतामढ़ी पुलिस ने गला रेतकर मोहम्मद परवेज की हत्या मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है.
यह भी पढ़ें- शादी में डीजे बना मौत का कारण, सुहागन होने से पहले उजड़ गया दुल्हन का घर
पति से रिश्ता बचाने के लिए महिला ने कराई प्रेमी की हत्या
दरअसल, शादीशुदा महिला अनीशा खातून का प्रेम प्रसंग मोहम्मद परवेज से चल रहा था. जिसकी भनक लगने पर उसके पति मो निजामुद्दीन को लग गई. जिसके बाद उसने उसे छोड़ दिया था. जिसके बाद महिला अपने पति का प्यार पाने और अवैध संबंध को झूठा साबित कर खुद को पाक साफ दिखाने के लिए अपने प्रेमी को रास्ते से हटाने की ठान ली. प्रेमी के हत्या की सुपारी दो कॉन्ट्रैक्ट किलर को सौंप दी गई. कॉन्ट्रैक्ट किलर के द्वारा मोहम्मद परवेज की हसूली से गला रेतकर हत्या करने के बाद चांदी राजवाड़ा मलाही सीमा पर उसके शव को फेंक दिया गया था.
इस तरह हुआ मामले का खुलासा
बता दें कि अनीशा के प्रेमी मोहम्मद परवेज के द्वारा दोनों के बीच बने शारीरिक संबंध का वीडियो क्लिप भी बना लिया गया था. जिसे वायरल करने की भी धमकी दी जाती थी. परवेज हत्याकांड में स्थानीय चौकीदार और एक मीडिया कर्मी को भी आरोपित बनाया गया था. हालांकि तकनीकी अनुसंधान और कॉन्ट्रैक्ट किलर से पूछताछ में दोनों निर्दोष निकले.
रिपोर्टर- आनंद बिहारी सिंह
HIGHLIGHTS
- पति से रिश्ता बचाने के लिए कराई प्रेमी की हत्या
- सीतामढ़ी पुलिस ने किया मामले का खुलासा
- पति ने साथ रखने से महिला को कर दिया था इंकार
Source : News State Bihar Jharkhand