Advertisment

Viral Video: सुअर से हारा बाघ, कई कोशिशों के बावजूद नहीं कर सका शिकार

वीटीआर बगहा से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में एक बाघ जंगली सुअर का शिकार करने में असमर्थ रहता है. वीडियो में आगे आगे सुअर चल रहा है और पीछे-पीछे बाघ. सुअर का पीछा करने के क्रम में तीन-तीन बार बाघ विफल रहता है.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
BAGH

अंत में बाघ बिना शिकार किए जंगल में लौट गया( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

वीटीआर बगहा से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में एक बाघ जंगली सुअर का शिकार करने में असमर्थ रहता है. वीडियो में आगे आगे सुअर चल रहा है और पीछे-पीछे बाघ. सुअर का पीछा करने के क्रम में तीन-तीन बार बाघ विफल रहता है. प्रत्यक्षदर्शी पर्यटकों के मुताबिक, जंगली सुअर पानी की तालाश में हाथे नाले के पर बह रही नदी के समीप जाताय है. सुअर के पीछे वहां बाघ भी आ जाता है.

तीन कोशिश और नाकाम होता है बाघ!

सुअर पर बाघ द्वारा तीन बार शिकार करने के उद्देश्य से हमला किया जाता है लेकिन तीनों बार बाघ विफल रहता है. बाघ और सुअर की लड़ाई लोग अपने कैमरे में कैद कर लिए लेकिन अंत में सुअर अपनी जान बचाने में कामयाब हो जाता है और बाघ के हमले किसी भी एंगल से ऐसे नहीं लग रहे थे कि वह बाघ ही है. वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है. वैसे शायद इस तरह का ये पहला मौका हो जब बाघ जैसा शक्तिशाली वन्य जीव सुअर जैसे जीव से हार मानकर उसे छोड़ देता है. या फिर ये भी कहना सही होगा कि   सुअर की ताकत बाघ पर भारी पड़ गई. 

ये भी पढ़ें-Rohtas News: जीतकर भी जिंदगी की जंग हार गया मासूम रंजन

10 मिनट तक हुई लड़ाई

लगभग 10 मिनट तक सुअर और बाघ के बीच लड़ाई चलती रही. जब दोनों थक गए तो सुअर आगे-आगे चलने लगा और बाघ उसके पीछे पीछे चल रहा था और उसपर बार-बार हमला करने का प्रयास कर रहा था. काफी देर तक बाघ सुअर का पीछा करता रहा और अंत में बिना शिकार किए वापस जंगलों में लौट गया. 

वैसे वन्य जीव से जुड़े जानकारों का मानाना है कि जंगली सुअर भी कम शक्तिशाली नहीं होते. यही कारण है कि बाघ सुअरों का शिकार उनके सामने से नहीं करते बल्कि पीछे से करते हैं. कभी कभी सुअर पर सामने से वार करने के कारण बाघ को दिक्कत हो जाती है और सुअर बाघ पर भारी भी पड़ जाते हैं.

HIGHLIGHTS

  • बाघ और जंगली सुअर की लड़ाई का वीडियो वायरल
  • वीटीआर का वीडियो हुआ वायरल
  • सुअर का शिकार किए बिना जंगल लौटा बाघ
  • कई बार कोशिश के बाद भी सुअर का शिकार नहीं कर सका बाघ

Source : News State Bihar Jharkhand

Viral videos VTR VTR Bagha Pig and Tiger Fight Bihar News
Advertisment
Advertisment
Advertisment