ओवर लोड ट्रैक्टर पलटने से तीन मजदूरों की मौत, 2 गंभीर रूप से हुए घायल

गया की ओर जा रही ओवर लोड छड़ लदा ट्रैक्टर करमौनी के समिप पलट गया. ट्रैक्टर पर बैठे पांच मजदूरों में से तीन मजदूर की मौत छड़ के नीचे दब जाने के कारण हो गई. वहीं, दो बुरी तरह से घायल हो गए हैं.

author-image
Rashmi Rani
New Update
tractor

ट्रैक्टर पलटने से तीन मजदूरों की मौत( Photo Credit : फाइल फोटो )

गया मुख्य मार्ग में शनिवार को पिपरा बजौरा से गया की ओर जा रही ओवर लोड छड़ लदा ट्रैक्टर करमौनी के समिप पलट गया. ट्रैक्टर पर बैठे पांच मजदूरों में से तीन मजदूर की मौत छड़ के नीचे दब जाने के कारण हो गई. वहीं, दो बुरी तरह से घायल हो गए हैं. घटनास्थल के पास स्थानिय ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को ट्रैक्टर टेलर हटा कर छड़ के नीचे से निकाला गया. जिसके बाद घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर चिकित्सक के द्वारा तीन मजदूर को मृत धोषित कर दिया गया. वहीं, गंभीर रुप से धायल दो मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया रेफर कर दिया गया. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : शहीद नायब सूबेदार का पार्थिव शरीर पहुंचा खगड़िया, आज राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

घटना में हुये घायल की पहचान मगध यूनिवर्सिटी थाना के खरांटी गांव के निवासी के रूप में हुई है. वहीं, इस मामले में घायल विकाश कुमार ने बताया कि पिपरा बजौरा के पास टावर कंपनी का स्टॉक है जहां से छह टन छड़ लेकर गया जा रहे थे. इसी बीच स्टॉक के कुछ दूरी पर ही अचानक ट्रैक्टर पलट गया. जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई. मामले की सूचना मिलने के बाद डोभी थाना अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया. बता दें कि ट्रैक्टर और छड़ को जे सी बी के माध्यम से सड़क से हटाया गया था. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था लेकिन पुलिस ने सभी को समझा कर जाम को हटाया .

रिपोर्ट - अजित कुमार 

HIGHLIGHTS

  • ओवर लोड छड़ लदा ट्रैक्टर पलटने से तीन मजदूरों की मौत
  • ट्रैक्टर पलटने से 2  मजदूर गंभीर रूप से हुए घायल  
  • आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों किया सड़क जाम

Source : News State Bihar Jharkhand

Gaya Crime News Latest gaya News bihar police Gaya News Gaya Police Bihar News
      
Advertisment