logo-image

शराबबंदी कानून को 'अवसर' में बदलने वाले 3 ब्लैकमेलर ASI गिरफ्तार

गिरफ्त में आए पुलिसकर्मियों की पहचान उत्पाद विभाग में तैनात ASI प्रवीण सत्ययार्थी, ASI  मुन्ना कुमार, ASI  व्यंकटेश कुमार सिंह के रूप में हुई है. इनके अलावा इनके वाहन चालक श्याम कुमार व एक अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है.

Updated on: 26 Nov 2022, 02:33 PM

Madhubani:

बिहार में शराबबंदी कानून लागू है और पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम मिलकर शराब तस्करों की कमर तोड़ने का काम कर रही है लेकिन कुछ ऐसे भी पुलिसकर्मी हैं जो शराबबंदी कानून को अपने लिए अवसर मानते हैं. ऐसे ही तीन पुलिसकर्मियों को मधुबनी जिले की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए पुलिसकर्मियों की पहचान उत्पाद विभाग में तैनात ASI प्रवीण सत्ययार्थी, ASI  मुन्ना कुमार, ASI  व्यंकटेश कुमार सिंह के रूप में हुई है. इनके अलावा इनके वाहन चालक श्याम कुमार व एक अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, ASI प्रवीण सत्ययार्थी, उत्पाद विभाग में तैनात ASI  मुन्ना कुमार, ASI  व्यंकटेश कुमार सिंह रात्रि के अंधेरे में हाई प्रोफाइल लोगों के वाहन चेकिंग के बहाने रोकते थे और चेकिंग के दौरान उनके वाहनों में शराब की बोतले रख देते थे और उसकी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कर लेते थे. इसके बाद शुरू होता था ब्लैकमेलिंग का खेल. तीनों आरोपी  पुलिसकर्मी उस हाई प्रोफाइल शख्स से पैसे की डिमांड करते थे और मोटी रकम लेकर उसकी जान छोड़ते थे. लोग आरोपी पुलिसकर्मियों की मांग अपनी बदनामी होने व जेल जाने के डर से पूरी करते रहते थे. 

 

इसे भी पढ़ें-नाबालिग पर बरपा नालंदा पुलिस का कहर, 4 पुलिसकर्मियों ने मिलकर पीटा

 

रिपोर्ट: प्रशांत झा