/newsnation/media/media_files/2025/03/20/2L7L61x8W6kRn18QJTLA.jpg)
32nd Convergence India Expo(social media)
Bihar: नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में दक्षिण एशिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी एक्सपो “32वें कन्वर्जेंस इंडिया एक्सपो 2025” का आयोजन 19 से 21 मार्च को हो रहा है. भारत मंडपम के हॉल संख्या एक से पांच तक यह लगने वाला है. इस एक्सपो में बिहार का सूचना प्रावैधिकी विभाग भी शामिल हो रहा है. एक्सपो में बिहार अपनी तकनीक, अपने विजन और अपनी परियोजनाओं एवं नीतियों आदि का प्रदर्शन करेगा. इसमें देश के कई राज्यों समेत दुनिया के दर्जनों देश भाग ले रहे हैं.
आधुनिक मॉडल देखने को मिलेंगे
यह एक्सपो भारत व्यापार संवर्धन संगठन (इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन) के तहत वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय के सहयोग से आयोजित होगा. इस एक्सपो में दूरसंचार एवं प्रसारण, ओटीटी, सैटकॉम, फिनटेक, ब्लॉकचेन, साइबर सुरक्षा, एम्बेडेड प्रावैधिकी एवं डिजिटल गेमिंग, डिजिटल बैंकिंग, एआई, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, एआर, वीआर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, मोबाइल डिवाइस एवं सहायक उपकरण, मनोरंजन, संचार प्रणाली, बिग डेटा एवं एनालिटिक्स, डेटा स्टोरेज एंड मैनेजमेंट, ई-लर्निंग आदि के आधुनिक मॉडल देखने को मिलेंगे.
उद्घाटन समारोह में एक हजार प्रतिभागी
इस भव्य एक्सपो के उद्घाटन समारोह में एक हजार प्रतिभागी, 300 स्टार्टअप शामिल होंगे. इसमें 50 कांफ्रेंस सत्र होने वाले हैं. वहीं 30 देशों के प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं. स्मार्ट सिटी और फिनटे इनोवेशन पुरस्कार, मोबाइल इंडिया पुरस्कार दिए जाने वाले हैं. इसमें स्टार्टअप पिचिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी. 32वें कन्वर्जेंस इंडिया एक्सपो 2025 में भारत सरकार के आईटी से जुड़े करीब सभी संस्थानों ने अपने स्टॉल लगाए हैं. वहीं बिहार आईटी क्षेत्र में निवेश को आकर्षित करने के लक्ष्य से बिहार आईटी नीति, 2024 को इस एक्सपो में प्रमोट करेगा.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us