Bihar News: गड्ढों में तब्दील हुई ये सड़क, जान जोखिम में डालने को मजबूर लोग

मुख्य सड़क की दुर्दशा देख वाहन चालक कांप उठते हैं. जबकि इस रास्ते से बड़े बड़े अधिकारी मंत्री गुजरते रहते हैं.

author-image
Rashmi Rani
New Update
jokhim

सड़क( Photo Credit : फाइल फोटो )

सुलतानगंज देवघर मुख्य मार्ग बांका के कटोरिया बजार के NH333A मुख्य सड़क की दुर्दशा देख वाहन चालक कांप उठते हैं. जबकि इस रास्ते से बड़े बड़े अधिकारी मंत्री गुजरते रहते हैं. बाबा नगरी देवघर के लिए गड्ढों में तब्दील एनएच रोड से लोगों को अब डर लगने लगा है. ये सड़क रोज दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है. कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है. जबकि कई बार इस गड्ढे में ऑटो, टोटो और ना जाने कितनी गाड़ियां पलट चुकी है, लेकिन फिर भी प्रशासन के कान पर जूं भी नहीं रेंग रही है.   

Advertisment

जोखिम में डालकर गड्ढे से पार होते हैं वाहन चालक 

दरअसल, मामला कटोरिया राधा नगर बाजार की है. आप तस्वीर में देख सकते हैं कि किस तरह वाहन चालक जान जोखिम में डालकर गड्ढे से पार होते हैं. इसे देखने वाला कोई नहीं है. जबकि इस रास्ते से होकर कई मंत्री गुजरते हैं. भागलपुर सुल्तानगंज देवघर बाबा धाम जाने के लिए ये मुख्य सड़क कहा जाता है, लेकिन ना तो इस ओर जनप्रतिनिधि और ना ही अधिकारी ध्यान दे रहे हैं. बड़ा हादसा होने पर बड़े अधिकारी छोटे अधिकारियों पर तंज कसकर अपना पलड़ा झाड़ लेते हैं. 

यह भी पढ़ें : JDU विधायक गोपाल मंडल ने मांगी माफी, पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को दी थी गाली

जल्द गड्ढे को भरवाने की उठाई मांग 

वहीं, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव ने गड्ढे को लेकर सांसद व सड़क निर्माण अधिकारी व जिला प्रशासन से बात कर जल्द गड्ढे को भरवाने की मांग उठाई है. अगर 2 दिन में गड्ढा नहीं भरा गया तो अनहोनी को कोई टाल नहीं सकता है. कटोरिया प्रखंड प्रमुख बबलू कुमार मंडल ने बताया यह दुर्भाग्य की बात है कि एनएच सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है. इसे जल्द मरम्मत कराने की मांग सरकार व जिला प्रशासन से की गई है. 

रिपोर्ट - बीरेंद्र मंडल 

HIGHLIGHTS

  • सड़क की दुर्दशा देख कांप उठते हैं वाहन चालक 
  • जोखिम में डालकर गड्ढे से पार होते हैं वाहन चालक 
  • जल्द गड्ढे को भरवाने की उठाई मांग

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar police banka police Banka News banka crime news Bihar News
      
Advertisment