Bihar News: नर्स के भरोसे ही चलता है बिहार का ये अस्पताल, ड्यूटी से डॉक्टर रहते हैं गायब

सुपौल के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल की बदहाली की कहानी अक्सर सुर्खियों में होती है. इन सुर्खियों पर सवाल उठते ही आये हैं, लेकिन पहल की ओर कोई कदम बढ़ नहीं रहे.

सुपौल के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल की बदहाली की कहानी अक्सर सुर्खियों में होती है. इन सुर्खियों पर सवाल उठते ही आये हैं, लेकिन पहल की ओर कोई कदम बढ़ नहीं रहे.

author-image
Jatin Madan
New Update
supaul news

त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

सुपौल के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल की बदहाली की कहानी अक्सर सुर्खियों में होती है. इन सुर्खियों पर सवाल उठते ही आये हैं, लेकिन पहल की ओर कोई कदम बढ़ नहीं रहे. एक बार फिर अपने कारनामों से ये अस्पताल सुर्खियों में है. 14 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत से बना हाईटेक सुविधाओं से लैस अस्पताल के पास सर्पदंश से बचाव वाला 100 रुपये का एंटीवेनम नहीं है. करोड़ों की लागत से बने अस्पताल में बत्ती गुल होने पर रोशनी की व्यवस्था नहीं है. मिशन 60 के तहत स्वास्थ्य महकमें को स्वस्थ बनाने की कवायद तो चल रही है, लेकिन अस्पतालों से डॉक्टर नदारद रहते हैं.

Advertisment

बत्ती गुल होने पर बिजली की व्यवस्था नहीं

त्रिवेणीगंज में नए हाईटेक सुविधाओं से लैस अस्पताल जब लोगों को मिला तो उन्हें लगा कि अब उन्हें बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था से छुटकारा मिल जाएगा, लेकिन लोगों की ये सच गलत साबित हुई. डॉक्टर ड्यूटी से गायब रहते हैं. जिस अस्पताल में दिन में ही डॉक्टर गायब मिले वहां रात में उन्हें खोजना भगवान को तलाशने जैसा है. बाजितपुर परसाही के रहने वाले सुजीत को शायद इसका अंदाजा नहीं था. इसलिए गर्भवती पत्नी को लेकर पहुंच गया त्रिवेणीगंज अनुमंडल अस्पताल, लेकिन इलाज के लिए नहीं मिले डॉक्टर. ड्यूटी पर मौजूद नर्स ने चेक किया और कह दिया कि यहां उपचार संभव नहीं है. इसे बाहर ले जाइए, नर्स ने सीधे सदर अस्पताल जाने के लिए कह दिया.

यह भी पढ़ें : Jharkhand News: 30 जून को मनाया जाएगा हूल दिवस, कार्यक्रम में CM Soren होंगे शामिल

नर्स के भरोसे ही चलता है अस्पताल

पूरी दुनिया में सांप के काटने से होने वाली कुल मौतों में 80 फीसदी हिस्सा भारत का है. हो भी क्यों नहीं, त्रिवेणीगंज जैसे अस्पताल जिस देश में हों वहां सर्पदंश से मौत का आंकड़ा हर रोज बढ़ेंगे. करोड़ों की लागत से बने सरकारी अस्पताल में 100 रुपये का एंटीवेनम नहीं होगा और अगर होगा भी..उसे लगाने वाले डॉक्टर नहीं होंगे तो फिर कैसे सर्पदंश से लोगों की जान बचेगी. डपरखा के नीतीश कुमार दास को भी सांप ने डंस लिया था. एंटीवेनम लगाने वो त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचा. इन्हें भी अस्पताल में डॉक्टर नहीं मिले. आखिरकार नर्स ने बिना डॉक्टर की सलाह केही इन्हें एंटीवेनम लगाकर लौटा दिया.

HIGHLIGHTS

  • बदहाल त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल
  • ड्यूटी से डॉक्टर रहते हैं गायब
  • टॉर्च की रोशनी में होता है इलाज
  • बत्ती गुल होने पर बिजली की व्यवस्था नहीं

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Bihar Government supaul news bihar government news health department
      
Advertisment