logo-image

Crime News: लाश से भी पैसे कमाने में लगा रहा ये अस्पताल, परिजनों ने जमकर किया हंगामा

मृत महिला मरीज को एक हॉस्पिटल में वेंटीलेटर पर रखा गया था और छह घंटे तक उनके परिजनों को उसे देखने नहीं दिया गया.

Updated on: 16 Sep 2023, 01:01 PM

highlights

  •  मृत महिला मरीज को वेंटीलेटर पर रखा गया 
  • लाश से भी पैसे कमाने में लगा रहा अस्पताल
  • परिजनों ने जमकर काटा बवाल 
  • हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन 
  • आक्रोशित लोगों को शांत कराने में लगी पुलिस

Sitamarhi:

आपको अक्षय कुमार की वो फिल्म तो जरूर याद होगी गब्बर इज बैक जिस फिल्म में एक बड़े अस्पताल में मुर्दे का डॉक्टर इलाज कर रहे थे और बाद में जब उनकी चोरी पकड़ी गई तो आम लोगों ने जमकर बवाल मचाया था. सीतामढ़ी में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. जहा मृत महिला मरीज को एक हॉस्पिटल में वेंटीलेटर पर रखा गया था और छह घंटे तक उनके परिजनों को उसे देखने नहीं दिया गया. सीतामढ़ी के अस्पताल रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में जब चिकित्सकों की इस करतूत का पता चला तो लोगों ने जमकर हंगामा किया.

यह भी पढ़ें : Bihar Politics: दक्षिण से लेकर उत्तर तक धर्म विरोधी बयान क्यों? क्या 2024 में विपक्ष को इससे होगा फायदा?

परिजनों ने जमकर काटा बवाल 

मामले को लेकर बताया जा रहा है कि सीतामढ़ी शहर के पुनौरा थाना क्षेत्र के रंजीतपुर वार्ड नंबर 6 की रहने वाली मंजू देवी घर के छत से गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी. जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. मृतका के परिजनों से मोटी रकम वसूलने को लेकर निजी नर्सिंग होम की यह करतूत सच में देखा जाए तो समाज के लिए अभिशाप है और चिकित्सा पेशा पर सवाल खड़ा कर रहा है. धरती का भगवान कहे जाने वाले चिक्तिसकों के कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल है. इधर दूसरी ओर हंगामा बढ़ता देख मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराने में लगी है.

रिपोर्ट - आनंद बिहारी सिंह

यह भी पढ़ें : अमित शाह का बिहार दौरा: तेजस्वी यादव ने कसा तंज-'रोज बिहार आएं... हमको ही मिलेगा फायदा'