क्यूसीओ ने एमएसएमई को उनके उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाकर पहुंचाया लाभ : पीयूष गोयल
‘कांग्रेस को दिक्कत क्या है, खुलकर बताएं’, मतदाता सूची के पुनरीक्षण विरोध पर बोले मंत्री नितिन नबीन
नींद केवल व्यक्तिगत आदतों से नहीं, बल्कि वातावरण से भी प्रभावित होती है : अध्ययन
SL vs BAN: अपने 17वें टेस्ट शतक से महज 7 रनों से चूके दिनेश चांदीमल, दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हुए आउट
Breaking News LIVE: नोएडा की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, बावना की फैक्ट्री से भी उठा धूआं
समुद्र से मिली 5000 साल पुरानी भगवान श्रीकृष्ण की बांसुरी, जानें क्या है वायरल वीडियो के दावे की सच्चाई
देश में एचएनआई निवेश को आकर्षित करने के लिए गिफ्ट आईएफएससी को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने की जरूरत : वित्त मंत्री
कैरेबियाई पेसर जेडन सील्स पर आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के लिए लगा जुर्माना
विनायक चतुर्थी पर करें गणपति के मंत्रों का जाप, विघ्नहर्ता होंगे प्रसन्न

सेल्फी लेने पहाड़ पर गया था ये कपल, पति ने कर दिया फिर बड़ा कांड

पति गाड़ी की पूजा करने के बहाने उसे देवघर ले जाने की बात कहकर घर से निकलता है, लेकिन बीच रास्ते में सेल्फी के बहाने पत्नी को पहाड़ी पर ले जाता है और पत्नी को उची पहाड़ी से नीचे फेंक देता है.

पति गाड़ी की पूजा करने के बहाने उसे देवघर ले जाने की बात कहकर घर से निकलता है, लेकिन बीच रास्ते में सेल्फी के बहाने पत्नी को पहाड़ी पर ले जाता है और पत्नी को उची पहाड़ी से नीचे फेंक देता है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
lovemarrige

पीड़ित महिला ( Photo Credit : फाइल फोटो )

जमुई से एक ऐसी खबर सामने आ रही है. जिस सुन किसी फिल्म की याद आ रही है. ऐसा लग रहा है मानो किसी फिल्म की कहानी हो जहां एक पति पहले तो घूमने के बहाने अपनी पत्नी को बाहर ले जाता है और फिर एक पहाड़ी के पास ले जाकर सेल्फी लेने का बहाना बनता है. जैसे ही पत्नी किनारे पर आती है तो उसे पहाड़ पर से थका देकर नीचे फेंक देता है. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो जाती है. पहाड़ से नीचे फेकने के पहले पति उसकी बुरी तरह पिटाई करता है.   

Advertisment

सेल्फी के बहाने पत्नी को ले गया था पहाड़ पर 

घटना जमुई देवघर मुख्य मार्ग NH 333 पर बटिया घाटी की है. जहां पति गाड़ी की पूजा करने के बहाने उसे देवघर ले जाने की बात कहकर घर से निकलता है, लेकिन बीच रास्ते में सेल्फी के बहाने पत्नी को पहाड़ी पर ले जाता है और पत्नी को पत्थर से मारकर गंभीर रूप से घायल कर देता है. जिसके बाद उसे उची पहाड़ी से नीचे फेंक देता है. पत्नी की किस्मत अच्छी थी कि किसी तरह वो सड़क पर आई और जिसके बाद सड़क से जा रहे एक व्यक्ति ने महिला को अस्पताल पहुंचाया.

मरा हुआ समझकर पति ने फेंक दिया पहाड़ के नीचे 

इस मामले ने पत्नी ने बताया कि पति ने नई गाड़ी ली थी जिसकी पूजा करने के लिए  सुबह 8 बजे बेगूसराय से देवघर के लिए निकली थी. दोपहर में हम बटिया घाटी के पास पहुंचे. जहां पति ने गाड़ी रोक दी और कहा कि चलो सेल्फी लेते हैं. जब पहाड़ी पर गए तो पत्नी ने खाने के लिए मुझे चिप्स दिया जिसे खाते ही मुझे बेहोशी आने लगी. जिसके बाद पति ने मेरा गला दबाना शुरू कर दिया. जब मैं जमीन पर गिर गई तो वहां रखे पत्थर से मेरे चेहरे पर हमला करना शुरू कर दिया. जिससे मैं गंभीर रूप से घायल हो गई और पति ने मुझे मरा हुआ समझकर मुझे पहाड़ से नीचे फेंक दिया और मौके से फरार हो गया. करीब तीन घंटे बाद मुझे जब होश आया तो गाड़ी की आवाज सुनकर किसी तरह मैं सड़क पर आई. जहां एक व्यक्ति ने मेरी मदद की और मुझे चकाई रेफरल अस्पताल पहुंचाया.

यह भी पढ़ें : बिहार विधानसभा की कार्यवाही हुई स्थगित, BJP ने रामनवमी हिंसा को लेकर सरकार पर खड़े किए सवाल

दोनों का हुआ था प्रेम विवाह 

आपको बता दें कि महिला का नाम निशा है. जो की बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के तरबन्ना गांव निवासी सिकंदर महतो की पुत्री है. दोनों का प्रेम विवाह हुआ था. निशा ने बताया कि 2019 में राज रंजन मिश्रा से मेरी शादी हुई थी. हमदोनों ने अपनी मर्जी से शादी की थी. पति ने महिला को जान से मारने की कोशिश क्यों की अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पति की तलाश में जुट गई है. 

HIGHLIGHTS

  • सेल्फी के बहाने पत्नी को पहाड़ी पर ले गया था पति
  • पत्नी को पत्थर से मारकर गंभीर रूप से कर दिया घायल 
  • पति ने पत्नी को पहाड़ी से फेंक दिया नीचे  

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar police jamui news Jamui Crime News Bihar Crime News jamui Bihar news Jamui Police
      
Advertisment