हाजीपुर में चोर बेखौफ, व्यवसायियों में मचा हड़कंप

वैशाली जिले की सहदेई प्रखंड को चोरों ने अपना पसंदीदा इलाका बना लिया है. पिछले कई दिनों से यहां लगातार चोरी की घटना हो रही है और पुलिस जांच पड़ताल के नाम पर कागजी कार्रवाई कर रहे हैं.

वैशाली जिले की सहदेई प्रखंड को चोरों ने अपना पसंदीदा इलाका बना लिया है. पिछले कई दिनों से यहां लगातार चोरी की घटना हो रही है और पुलिस जांच पड़ताल के नाम पर कागजी कार्रवाई कर रहे हैं.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
hajipur news

हाजीपुर में चोर बेखौफ( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

वैशाली जिले की सहदेई प्रखंड को चोरों ने अपना पसंदीदा इलाका बना लिया है. पिछले कई दिनों से यहां लगातार चोरी की घटना हो रही है और पुलिस जांच पड़ताल के नाम पर कागजी कार्रवाई कर रहे हैं. चोरों का हौसला इतना बुलंद है कि 1 दिन में ही दो दुकानों को अपना निशाना बना लिया, जिसके बाद व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है. 5 दिन पहले भी एक स्वर्ण दुकान में चोरी हुई थी, उसके कुछ दिनों पहले दो अन्य दुकानों में भी चोरी की घटना सामने आ चुकी है. बावजूद अब तक चोरों के गिरेबान तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंचे हैं. वहीं लगातार चोरी की घटना से व्यवसाय बेहद चिंतित है. 

Advertisment

एक साथ दो चोरी
सहदेई ओपी क्षेत्र में बुधवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने एक साथ दो दुकानों में चोरी की घटना की अंजाम देकर हड़कम मचा दिया है.  NH322 स्थित दो दुकानों में हुई चोरी में लाखो रुपए का सामान व नगद लेकर चोर फरार हो गया. बताया गया कि चोरों ने मनोज किराना और उसी कैम्पस में मौजूद रूप श्री अलंकार को अपना निशाना बनाया है. चोर दुकान के पीछे से छत पर चढ़ कर ताला तोड़ते हुए दुकान में प्रवेश किया और अंदर से ही रूप श्री अलंकार का शटर तोड़ कर घटना को अंजाम दिया है, जिसमें करीब दो लाख की चोरी बताई जा रही है. जबकि किराना दुकान से करीब 50-60 हजार का सामान और करीब 50 हजार रुपये पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया है. 

हालांकि मौके पर एक टायर लिवर पुलिस को मिली है. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरी में इसी औजार का प्रयोग किया गया होगा. वहीं चोरो ने साक्ष्य छुपाने के नियत से CCTV का DVR भी अपने साथ ले गए. चोरी की सूचना पर जन्दाहा व सहदेई ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. वहीं इस विषय में रूप श्री अलंकार के प्रोपराइटर किशोर कुमार ने बताया कि सुबह उन्हें चोरी की जानकारी मिली थी. जिसके बाद आकर देखा तो दुकान से लाखों के सामान गायब थे. चोरी के संबंध में मनोज किराना चला रहे मनोज चौधरी ने बताया कि 60 हजार के करीब का सामान और 40 से 50 हजार नगद की चोरी हुईं है. 

लगातार हो रही है चोरी
इससे पहले करीब पांच दिन पहले देसरी थाना क्षेत्र के गाजीपुर चौक पर भी अज्ञात चोरों ने एक आभूषण दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. उसके कुछ दिनों पहके एक बाइक एजेंसी और बाइक सर्विस शॉप पर चोरी की घटना घटी थी. यहीं नहीं बताया जा रहा है कि कई घरों में भी छोटी मोटी चोरी की घटनाएं घट चुकी है. पुलिस बस जांच पड़ताल की बात कह कर पल्ला झाड़ रही है, देखने वाली बात होगी कि पुलिस चोरों तक कब तक पहुंचती है.

Source : News Nation Bureau

Crime news Hajipur News bihar news update hindi latest news
Advertisment