/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/29/bhagalpur-train-31.jpg)
चोर गिरोह रेल यात्री का मोबाइल लूटकर भाग रहा था.( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
भागलपुर में भी एक चोर को ट्रेन की खिड़की में लटका कर रेल यात्री काफी दूर तक अपने साथ ले गए. जमालपुर साहिबगंज पैसेंजर ट्रेन में मोबाइल चोर को लटकाकर ट्रेन में बैठे लोग साथ ले गए. हलांकि चोर बार-बार ये कहता दिखा कि भैया हाथ मत छोड़ना. दरअसल लैलख - घोघा रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोर गिरोह रेल यात्री का मोबाइल लूटकर भाग रहा था. एक मोबाइल चोर तो भाग गया, लेकिन दूसरे चोर को लोगों ने चलती ट्रेन में ही पकड़ लिया और कोच की खिड़की में टांगकर काफी दूर तक अपने साथ ले गए. चोर को ट्रेन की खिड़की में टांगकर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर का एक गिरोह मोबाइल चुराकर भाग रहे थे. इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी और अन्य चोर भागने में सफल रहे, लेकिन दूसरे चोर को यात्रियों ने खिड़की के रास्ते पकड़ लिया. इसके बाद पकड़े गए चोर के दोनों हाथ ट्रेन के अंदर खींच लिए और चोर ट्रेन के बाहर लटका हुआ था. ट्रेन रफ्तार से चल रही थी और यात्रियों से चोर बार-बार कह रहा था कि कृपा कर हाथ ना छोड़े नहीं तो वह मर जाएगा. वीडियो में ट्रेन से लटका हुआ शख्स यात्रियों से कह रहा है भैया हाथ मत छोड़ना. बाद में चोर को यात्रियों ने खिड़की से अंदर खींच लिया और जमकर धुनाई किया. पकड़ा गया शख्स कहां का है अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन घटना लैलख और घोघा रेलवे स्टेशन के बीच की है.
रिपोर्ट : आलोक कुमार झा
Source : News Nation Bureau