चोरी करने आया चोर, नाबालिग लड़की का कर लिया अपहरण

बिहार के गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में चोरी और अपहरण का मामला सामने आया है. यहां चोर घर से कीमती सामानों के साथ एक नाबालिग लड़की को भी साथ ले गए. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

author-image
Avinash Prabhakar
एडिट
New Update
chor

प्रतीकात्मक तस्वीर ( Photo Credit : File)

बिहार के गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में चोरी और अपहरण का मामला सामने आया है. यहां चोर घर से कीमती सामानों के साथ एक नाबालिग लड़की को भी साथ ले गए. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि सवरेजी गांव के एक व्यक्ति के घर में रविवार की रात चोर घुस गए. आरोप है कि 10-12 की संख्या में आए चोरों ने घर में रखे कीमती और नकदी सामानों की चोरी कर ली और जाते-जाते गृहस्वामी की नाबालिग एक पुत्री को भी साथ ले गए.

Advertisment

मीरगंज थाना प्रभारी शशिरंजन कुमार ने बताया है कि चोरी के सामान के साथ लड़की के गायब होने की लिखित शिकायत दी गई है. इस मामले में पीड़ित परिवार ने अपने ही पड़ोस के एक युवक पर आरोप लगाया है.

इधर, पुलिस ने जांच में पाया है कि जिस युवक को आरोपी बनाया गया है, उसका पहले से ही पीड़ित परिवार के साथ जमीन का विवाद चल रहा है. पुलिस इस विवाद में भी मामला दर्ज करने की आशंका जता रही है. थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस विभिन्न पहलुओं से पूरे मामले की जांच कर रही है.

Source : News Nation Bureau

Thieves in Bihar Bihar News Gopalganj News Patna News
      
Advertisment