बैल चोरी कर भाग रहा चोर हुआ मॉब लिंचिंग का शिकार, घटनास्थल पर ही मौत

बिहार के समस्तीपुर जिले में एक मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है.

बिहार के समस्तीपुर जिले में एक मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है.

author-image
Jatin Madan
New Update
murder

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार के समस्तीपुर जिले में एक मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. जहां बैल चोरी करने आए एक युवक को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है, वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक की बेरहमी से पिटाई की जा रही है. ग्रामीणों के द्वारा यह कहकर उसकी पिटाई की जा रही है वह बैल चुराने आया था.

Advertisment

दरअसल, मामला विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चकहबीब वार्ड संख्या-9 का है, जहां बीते रविवार की रात सुख लाल सहनी के घर पर तीन की संख्या में पहुंचे चोर बैल चोरी कर रहे थे. इसी दौरान गृहस्वामी और आसपास के लोगों को चोरी की भनक लग गई. फिर सभी ने ने मिलकर एक चोर को पकड़ लिया. वहीं, दो चोर भागने में सफल रहे.

इसके बाद भीड़ ने उक्त चोर की जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस दौरान किसी ने पिटाई का वीडियो भी बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि अब तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. सूचना पर पहुंची विभूतिपुर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

Source :

Bihar News Murder bihar police Bihar Crime News Samastipur News Mob lynching Samastipur police mob lynching in Samastipur Samastipur mob lynching
      
Advertisment