Advertisment

Horoscope 1 June 2023: इन राशियों को आज सावधान रहने की है जरूरत, ये उपाय करने से बदलेगी किस्मत

मेष राशि वालों को सामाजिक कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा, नई आर्थिक नीति बनेगी और वरिष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा. कर्क राशि वालों को किसी के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
horo

Horoscope( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

मेष राशि वालों को सामाजिक कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा, नई आर्थिक नीति बनेगी और वरिष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा. कर्क राशि वालों को किसी के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है. आपको कीमती वस्तु गुम होने से तनाव रहेगा, अपेक्षाकृत कार्यों में विघ्न आ सकते हैं. वृश्चिक राशि वालों को संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे, परीक्षा व साक्षात्कार में सफलता प्राप्त होगी.

1. 🐏मेष राशि 

सामाजिक कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा 
नई आर्थिक नीति बनेगी
तत्काल लाभ नहीं होगा 
घर-बाहर पूछ-परख रहेगी 
कार्य में वृद्धि होगी 
भाग्य की अनुकूलता रहेगी 
नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है 
व्यवसाय ठीक चलेगा
पारिवारिक सुख-शांति बनी रहेगी
वरिष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा

सावधानी - अपनी ऊर्जा का प्रयोग सही दिशा में करें 
उपाय - सूर्य की आराधना करें 
शुभ अंक - 5
शुभ रंग-  लाल 
लक मीटर- 8

2. 🐂वृष राशि 

कोई बड़ी समस्या से सामना हो सकता है
पुराना रोग उभर सकता है 
बड़े खर्च होंगे, कर्ज लेना पड़ सकता है
समय पर व्यवस्था नहीं होगी 
तनाव रहेगा, क्रोध ना करें
नकारात्मकता रहेगी 
व्यवसाय ठीक चलेगा 
धनहानि के योग हैं

विवेक से कार्य करें

सावधानी - नकारत्मक विचार धारा से बचने की जरूरत है 
उपाय - ॥ॐ सोम सोमाय नम:॥
शुभ अंक - 2
शुभ रंग - सफेद 
लक मीटर - 7

3. 👫मिथुन राशि 

व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी
रुका हुआ धन मिल सकता है 
कोई बड़े काम की योजना बनेगी
लाभ में वृद्धि होगी
घर-बाहर से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा 
शत्रुओं में कमी होगी
सुख के साधनों पर बड़ा खर्च हो सकता है 
आलस्य हावी रहेगी और प्रसन्नता रहेगी 
भाग्य की अनुकूलता बनी रहेगी

सावधानी - खर्च पर नियंत्रण करें, दूसरों से अपेक्षा ना रखें 
उपाय -  हरा चारा गौशाला में दान करें 
शुभ अंक- 3 
शुभ रंग - हरा 
लक मीटर - 8

4. 🦀कर्क राशि 

किसी के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है
कीमती वस्तु गुम होने से तनाव रहेगा 
अपेक्षाकृत कार्यों में विघ्न आ सकते हैं 
आय में निश्चितता रहेगी
स्वास्थ्य कमजोर रहेगा 
बेवजह विवाद हो सकता है 
जोखिम व जमानत के कार्य टालें
बुरी खबर मिल सकती है

सावधानी - कार्यो के प्रति समर्पित भाव से कार्य करें 
उपाय -  ॥ॐ नम: शिवाय ॥
शुभ अंक - 2
शुभ रंग - नीला 
लक मीटर - 7

5. 🐅सिंह राशि 

आय में वृद्धि के योग हैं
व्यापार लाभदायक रहेगा 
नौकरी में मातहत सहयोग करेंगे
अच्छी खबर मिलेगी
पुराने संगी-साथियों से मुलाकात होगी 
नए मित्र बनेंगे
जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे 
परिवार से सहयोग मिलेगा
काम से संतुष्टि होगी 
जल्दबाजी ना करें

सावधानी - आलस्य का परित्याग करें 
उपाय - गाय को रोटी गुड़ खिलाएं 
शुभ अंक - 5
शुभ रंग - केसरिया 
लक मीटर - 6

6. 🙍‍♀️कन्या राशि 

प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी
थोड़े प्रयास से ही रुके काम बनेंगे 
कार्य की प्रशंसा होगी 
व्यवसाय लाभदायक रहेगा 
नौकरी में अधिकार मिल सकते हैं 
आय में वृद्धि होगी
नए अनुबंध हो सकते हैं 
व्यापार में बढ़ोतरी होगी
जोखिम व जमानत के कार्य टालें 
अपने काम से काम रखें

सावधानी - साझेदारी मे व्यापार न करें 
उपाय - हरा मूंग दान करें 
शुभ अंक - 3
शुभ रंग - वेजिटेबल कलर 
लक मीटर - 6

7. ⚖️तुला राशि 

व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी 
अज्ञात भय सताएगा 
आय में वृद्धि होगी
भेंट व उपहार की प्राप्ति के योग हैं 
बेरोजगारी दूर होगी
विवेक से निर्णय लें
लाभ में वृद्धि तथा समस्या का निराकरण होगा
घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी
पार्टनरों से मतभेद दूर होंगे

सावधानी - किसी से कोई अपेक्षा न पाले 
उपाय - माता लक्ष्मी जी की आराधना करें, श्री सूक्त का  पाठ करे 
शुभ अंक - 7
शुभ रंग - हल्का नीला 
लक मीटर - 7

8. 🦂वृश्चिक राशि 

संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं
बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे 
परीक्षा व साक्षात्कार में सफलता प्राप्त होगी
ईर्ष्यालु लोगों से सावधान रहें
व्यवसाय ठीक चलेगा 
जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे
आय में वृद्धि होगी 
पार्टनरों का सहयोग मिलेगा
घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी

सावधानी - कटु भाषा का प्रयोग ना करें 
उपाय - श्री गणेशजी को मोदक अर्पित करें 
शुभ अंक - 8
शुभ रंग - लाल 
लक मीटर - 8

9. 🏹धनु राशि 

वाणी पर नियंत्रण रखें
किसी से भी हल्की हंसी-मजाक ना करें
शत्रुओं का पराभव होगा
प्रेम-प्रसंग में जल्दबाजी ना करें 
राजकीय बाधा दूर होकर स्थिति अनुकूल होगी
धनार्जन सहज होगा 
व्यापारिक मतभेद दूर होंगे
लाभ में वृद्धि होगी 
किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग समय पर मिलेगा

सावधानी - खान पान पर नियंत्रण करें, ओवर ईटिंग से बचें 
उपाय - श्रीसूक्त का पाठ करें 
शुभ अंक - 3
शुभ रंग - गोल्डन कलर 
लक मीटर - 7

10. 🐊मकर राशि 

वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में सावधानी रखें
किसी की बातों पर अधिक भरोसा ना करें 
आय में निश्चितता रहेगी 
व्यवसाय ठीक चलेगा
आलस्य हावी रहेगा 
अपने काम से काम रखें
क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें
किसी बड़ी उलझन में पड़ सकते हैं

सावधानी - गुस्से पर नियंत्रण करें 
उपाय - काला कपड़ा दान करें, शनि की आराधना करें 
शुभ अंक - 4
शुभ रंग - सफेद 
लक मीटर - 7

11. 🍯कुंभ राशि 

बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे
अध्ययन में मन लगेगा
धनलाभ होगा 
समय पर काम बनने से प्रसन्नता रहेगी
किसी मांगलिक कार्य में भाग लेने का मौका प्राप्त होगा
स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा
जोखिम व जमानत के कार्य टालें
पुराना रोग उभर सकता है 
जोखिम ना उठाएं

सावधानी - अज्ञात व्यक्ति से व्यापार ना करें 
उपाय - श्री हनुमानजी की पूजा-अर्चना करें 
शुभ अंक - 7
शुभ रंग - हरा 
लक मीटर - 7

12. 🐟मीन राशि 

आय में वृद्धि होगी
पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा
चोट व रोग से बाधा और हानि संभव है
कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी
आशंका-कुशंका के चलते निर्णय लेने की क्षमता घट सकती है
पूजा-पाठ में मन लगेगा
दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं
व्यवसाय ठीक चलेगा

सावधानी - भावुकता में बहकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय ना लें 
उपाय - ॥ॐ श्री गुरुवे  नम:॥
शुभ अंक - 9
शुभ रंग - हल्दी कलर 
लक मीटर - 8

HIGHLIGHTS

  • मेष राशि वालों के लिए नई आर्थिक नीति बनेगी 
  • वरिष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन होगा प्राप्त 
  • कर्क राशि वालों के स्वाभिमान को पहुंच सकती है ठेस 

Source : News State Bihar Jharkhand

Aaj Ka Rashifal Astrology Astrology prediction 1 June rashifal 1 June Horoscope In Hindi Horoscope 1 June
Advertisment
Advertisment
Advertisment