/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/17/kundli-91.jpg)
Horoscope( Photo Credit : फाइल फोटो )
मिथुन राशि वाले जातकों को अपनी योजनाओं को संपन्न करने का समय आ गया है जो भी आपके मन में भावना है. उसको पूरी उर्जा के साथ लग जाइए आप को बड़े पैमाने पर अप्रत्याशित रूप से सफलता प्राप्त होने की संभावनाएं बन रही है. साहित्य जगत से लेखन कार्य से और फिल्मी जगत वालों के लिए बहुत ही अच्छा समय चल रहा है. आपको लाभ मिलेगा, कटु भाषा का प्रयोग करने से बचें, आलस्य का परित्याग करें. संततियों से मन प्रसन्न रहेगा.
1. 🐏मेष राशि
धन का लाभ मिलेगा
साहित्य क्षेत्र के लेखन से आपको अति लाभ मिलेगा
रचनात्मक कार्य करेंगे
परिवार में शुभ कार्य होगा
गृह निर्माण एवं वाहन सुख का योग बन रहा है
संततियों से लाभ मिलेगा
रोग एवं शत्रु परास्त होंगे
धर्म पत्नी का सुख मिलेगा
पत्नी के सहयोग से मन प्रफुल्लित रहेगा
दूध की गाड़ी चलाने से परहेज करें
सावधानी - कटु भाषा का प्रयोग करने से बचें
उपाय - भगवान सूर्य की आराधना करें और ॐ घृणि सूर्याय नमः मंत्र का जाप करें
शुभ अंक - 3
शुभ रंग - लाल
लक मीटर - 8
2. 🐂वृष राशि
अपने मन की भावनाओं को नियंत्रण रखें
सफलता प्राप्त होने की संभावनाएं बन रही है
मान सम्मान मिलेगा
आप परिवार के लिए कुलदीपक होंगे
परिवार को आगे बढ़ाने में आपका बहुत बड़ा योगदान रहेगा और
धन धान्य के क्षेत्र में जो भी प्रयास करें
बड़े पैमाने पर सफलता मिलेगी
सावधानी - अपनी योजनाएं गुप्त रखें
उपाय - हनुमान जी को 11 गुलाब का फूल अर्पित करें और लड्डू चढ़ाए
शुभ अंक - 5
शुभ रंग - लाल
लक मीटर - 7
3. 👫मिथुन राशि
अपनी योजनाओं को संपन्न करने का समय आ गया है
सफलता प्राप्त होने की संभावनाएं बन रही हैं
फिल्मी जगत वालों के लिए बहुत ही अच्छा समय चल रहा है
कटु भाषा का प्रयोग करने से बचें
आलस्य का परित्याग करें
संततियों से मन प्रसन्न रहेगा
आपको धर्म पत्नी का सुख मिलेगा
आय और व्यय पर नियंत्रण रखें
सावधानी - मन को नियंत्रण में रखें
उपाय - गौशाला में जाकर के गाय को हरा मटर खिलाए
शुभ अंक - 3
शुभ रंग - हरा
लक मीटर - 8
4. 🦀कर्क राशि
यह समय थोड़ा मानसिक उद्विग्नता का है
आप को सोच समझकर के कार्य करें
नेगेटिव थॉट से बचें ।
योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेंगे
बड़े पैमाने पर सफलता मिलने का योग बन रहा है
वाहन खरीदने का योग बन रहा है
विद्यार्थियों के लिए समय बहुत ही उत्तम है ।
कैरियर में आपको बड़े पैमाने पर सफलता मिलेगी
रोग एवं शत्रु परास्त होंगे
धर्म पत्नी की बात माने अनावश्यक विवाद ना करें
आय के स्त्रोत अनेक क्षेत्र से बन रहे हैं
सावधानी - कटु भाषा का प्रयोग करने से बचें
उपाय - आज आप गौशाला में जाएं और गाय को पूड़ी खिलाए
शुभ अंक - 4
शुभ रंग - सफेद
लक मीटर 9
5. 🐅सिंह राशि
जितना परिश्रम करेंगे उतनी बड़ी सफलता मिलेगी
परिवार में शुभ कार्य होगा
संतान के प्रगत से मन प्रसन्न रहेगा
विद्यार्थियों और लेखकों के लिए बहुत अच्छा समय चल रहा है
साहित्य जगत से आपका बड़ा नाम होगा
यश और प्रतिष्ठा मिलने की संभावना है
धन लाभ हो सकता है
दूर देश की यात्रा होगी
आय के स्रोत बनेंगे
सावधानी - रोग और शत्रु को हल्के में ना लें
उपाय - भगवान सूर्यदेव को जल और लाल पुष्प चढ़ाए
शुभ अंक - 5
शुभ रंग - केसरिया
लक मीटर - 9
6. 🙍♀️कन्या राशि
कीमती वाणी से धन मिलेगा
नए रोजगार के अवसर मिलेंगे
रियल इस्टेट एवं निर्माण के क्षेत्र से माइंस से आपको धन मिलने का योग बन रहा है
नया व्यापार खोल सकते हैं
खिलाड़ियों के लिए बहुत अच्छा समय चल रहा है
लेखकों के लिए बहुत अच्छा समय चल रहा है
आपके आय का स्रोत बढ़ेगा
आप को बड़े पैमाने पर सफलता प्राप्त होगा
पिता का सहयोग प्राप्त होगा
दूर देश की यात्रा का योग बन रहा है
सावधानी - अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाएं और अपने हेल्थ का विशेष ध्यान रखें
उपाय - किसी गरीब आदमी को या मंदिर में हरा मटर दान करें
शुभ अंक - 5
शुभ रंग - वेजिटेबल कलर
लक मीटर - 8
7. ⚖️तुला राशि
आपका मान-सम्मान बढ़ेगा
आर्थिक लाभ के स्रोत प्राप्त होंगे
भाई बहनों का सुख मिलेगा
परिवार में नया कार्य होगा
निर्माण का योग बन रहा है
वाहन सुख मिलेगा
आपको सफलता मिलने की संभावनाएं दिख रही हैं और
दूर देश की यात्रा होगी
यात्रा से आपको लाभ मिलेगा
पिता से लाभ मिलने की संभावनाएं बन रही है
सावधानी - आलस्य का परित्याग करें
उपाय - नीला वस्त्र किसी गरीब महिला को दान करें
शुभ अंक - 8
शुभ रंग - नीला
लक मीटर - 8
8. 🦂वृश्चिक राशि
कटु भाषा का प्रयोग करने से बचें
आपको बड़ी सफलता मिलेगी
परिवार को आगे बढ़ाने में आपका बहुत बड़ा योगदान रहेगा और
आप घर को आगे बढ़ाने में कुलदीपक होंगे
संतान से आपका थोड़ा मन उद्विग्न रहेगा
पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रहेगी
पत्नी से अनबन करने से बचें
नए व्यक्ति से किसी प्रकार का लेन-देन ना करें
विदेश जाने का प्रबल योग बन रहा है
सावधानी - भाषा पर नियंत्रण रखें
उपाय - श्री हनुमान जी को चोला चढ़ाए
शुभ अंक - 4
शुभ रंग - मैंरून
लक मीटर - 9
9. 🏹धनु राशि
आज आत्मविश्वास आपके लिए बहुत ही लाभप्रद होगा
वाणी और गुस्से पर नियंत्रण रखें
अति आत्मविश्वास कहीं अहंकार में ना बदल जाए
अपने समय का सदुपयोग करें
भूमि खरीदने का योग बन रहा है
व्यापारियों, विद्यार्थियों और खिलाड़ियों के लिए उत्तम समय चल रहा है
लाभ प्राप्त होने की संभावनाएं बन रहे हैं
आय के साधन बनेंगे
आपका मन प्रफुल्लित रहेगा
उपाय - गाए को अपने हाथ से रोटी और गुड़ खिलाए
शुभ अंक - 5
शुभ रंग - केसरिया
लक मीटर - 8
10. 🐊मकर राशि
बड़े पैमाने पर आपको सफलता मिलेगी
गुस्से पर नियंत्रण रखें
अति आत्मविश्वास में ना रहे
संत अंखियों से मन प्रसन्न रहेगा
विद्यार्थी और खिलाड़ियों के लिए अच्छा समय चल रहा है
गुप्त सूत्रों की संख्या में वृद्धि होगी
पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रहेगी
दूर देश की यात्रा होगी
पिता से लाभ मिलेगा
धन लाभ होने की संभावना बन रही है
आय से अधिक व्यय होगा उसे मन थोड़ा उद्दीन रहेगा तो उसमें संतुलन बनाना हितकर रहेगा आज आपको
सावधानी - अपने खर्च पर नियंत्रण रखें
उपाय - गौशाला में जाकर गाय को रोटी और गुड़ खिलाए
शुभ अंक - 4
शुभ रंग - नीला
लक मीटर - 8
11. 🍯कुंभ राशि
गृह निर्माण का समय अच्छा चल रहा है
आप भूमि भवन वाहन खरीद सकते हैं
नए व्यापार के अवसर प्राप्त होंगे
संतान से मन प्रसन्न रहेगा
आपका बिजन और आईडिया इंप्लीमेंट होगा
संतान से लाभ होगा
अपने अतिइंद्रिय ज्ञान की बात माने
किसी अज्ञात व्यक्ति से लेनदेन ना करें
गुप्त धन मिलने की संभावना बन रही है
सरकार से आपको लाभ मिलने की संभावना दिख रही है
अध्यात्म, पूजा पाठ एवंम साधना में मन लगेगा
साधना करना आपके लिए लाभप्रद रहेगा
सावधानी - कोई भी काम ऐसा ना करें जिससे आपका मन आहत हो
उपाय - सरसों का तेल प्रत्येक शनिवार को पीपल के वृक्ष पर चढ़ाए
शुभ अंक - 8
शुभ रंग - हरा
लक मीटर - 7
12. 🐟मीन राशि
यह समय उतार-चढ़ाव का है
अपने समय का सदुपयोग करें
योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेंगे
बड़े पैमाने पर सफलता प्राप्त होगी
रोजी रोजगार के क्षेत्र में आपको लाभ मिलेगा
पत्नी का सुख मिलेगा
रुका हुआ धन प्राप्त होगा
बहुत दिनों से चिर प्रतीक्षित योजनाएं बना रहे हैं तो सफल होने का समय आ गया है
चतुर्दिक क्षेत्र से आय का लाभ मिलेगा
आपका मन काफी खुश रहेगा
सावधानी - अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करें
उपाय - चने का दाल मंदिर में दान करें
शुभ रंग - केसरिया
शुभ अंक - 9
लक मीटर - 8
HIGHLIGHTS
- मेष राशि वालों को धन का लाभ होगा
- वृष राशि वालों को मान सम्मान मिलेगा
- मिथुन राशि वाले कटु भाषा का प्रयोग करने से बचें
Source : News State Bihar Jharkhand