बिहार: कोसी में होगी 'ग्रीन गोल्ड' की खेती, बढ़ेगी किसानों की आय

बिहार के कोसी क्षेत्र में अब 'ग्रीन गोल्ड' कहे जाने वाले बांस की खेती होगी. इसके लिए वन प्रमंडल सहरसा ने पूरी तैयारी शुरू कर दी है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
बिहार: कोसी में होगी 'ग्रीन गोल्ड' की खेती, बढ़ेगी किसानों की आय

बिहार: कोसी में होगी 'ग्रीन गोल्ड' की खेती, बढ़ेगी किसानों की आय( Photo Credit : IANS)

बिहार के कोसी क्षेत्र में अब 'ग्रीन गोल्ड' कहे जाने वाले बांस की खेती होगी. इसके लिए वन प्रमंडल सहरसा ने पूरी तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए प्रथम चरण में बीज लगाने को लेकर नर्सरी में मिट्टी भराई कार्य को भी पूरा कर लिया गया है. प्रथम चरण में स्थायी पौधशाला में राष्ट्रीय बांस मिशन (एनबीएम) के अंतर्गत बांध पौधशाला 2019-20 के तहत कहरा प्रखंड के सहरसा बांस पौधशाला में 16 हजार पौधा तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित है. बांस की खेती से किसानों की आय में वृद्धि के साथ-साथ जलवायु को सुदृढ़ बनाने और पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान होगा.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः बिहार में तीन दिनों तक बंद रहेंगी दवा की दुकानें, जानें क्या है वजह

बांस की खेती के लिए कोसी क्षेत्र की जलवायु एवं भौगोलिक स्थिति बेहद उपयुक्त एवं लाभकारी माना जाता है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, बांस का उपयोग सौंदर्य प्रसाधन, बड़े-बड़े होटलों में फर्नीचर, टिम्बर मर्चेट से लेकर संस्कृति से जुड़े कार्यो तक बांस का उपयोग होता है. इसके साथ-साथ बांस को खाया भी जाता है. बांस औषधीय गुणों से भरपूर होता है. लोग कहते हैं कि अब बांस और बांस के उत्पादों की मांग पहले की अपेक्षा काफी बढ़ गई है. राष्ट्रीय बांस मिशन योजना कोसी क्षेत्र के सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज, सीतामढ़ी, मुंगेर, बांका, जमुई, नालंदा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण व शिवहर शामिल है.

सहरसा के वन प्रमंडल पदाधिकारी शशिभूषण झा ने कहा कि जिला के 10 प्रखंड क्षेत्रों के किसानों को जून एवं जुलाई माह से पौधे का वितरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नर्सरी में मार्च तक पौधा तैयार हो जाएगा. झा ने कहा कि ऐसा नहीं कि पहले यहां बांस की खेती नहीं होती थी. पहले भी जिले के महिषी, सिमरी बख्तियारपुर, कहरा, सत्तरकटैया सहित कई क्षेत्रों में बांस की खेती होती थी, लेकिन उनका तरीका अवैज्ञानिक था, जिससे किसानों को भरपूर लाभ नहीं मिलता था. वैज्ञानिक तरीके से बांस की खेती करने पर किसान आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे.

यह भी पढ़ेंः पवन वर्मा के पत्र पर वशिष्ठ नारायण सिंह ने जताया एतराज, कार्रवाई के संकेत

उन्होंने कहा कि इससे बंजर जमीन को उपजाऊ करने में मदद मिलेगी. इससे भूमिहीनों सहित छोटे एवं मझौले किसानों और महिलाओं को आजीविका मिलेगी और उद्योग को गुणवत्ता संपन्न सामग्री उपलब्ध हो सकेगी. झा ने बताया कि एक एकड़ में 80 से 100 पौधा लगाया जा सकता है, जो 4 साल में अपनी परिपक्वता के बाद करीब 1000 से 1500 के बीच बांस तैयार होगा और किसानों को एक लाख से 1.5 लाख रुपये सालाना की आमदनी हो सकती है. 

उन्होंने कहा कि बांस की खेती के लिए कोई सीमा तय नहीं है, किसान इसे अपनी जमीन पर कर सकते हैं. एक पौधा कम से कम 2.5 मीटर की दूरी में लगाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि आमतौर पर 136 किस्मों में सर्वाधिक रूप से 10 प्रजातियों का ही उपयोग किया जाता है. बांस के पौधे को हरेक साल रिप्लांटेशन करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है. बांस के पौधे की आयु करीब 40 साल की होती है.

Bihar farmers Grean Gold Kosi
      
Advertisment