कोरोना संक्रमित लोगों की घुसपैठ की आशंका के चलते भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ी

शुक्रवार को सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने नेपाल की ओर से कोरोना वायरस संक्रमित 40-50 लोगों द्वारा घुसपैठ किए जाने की जानकारी साझा की थी.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Indo Nepal border

कोरोना संक्रमितों की घुसपैठ की आशंका के चलते भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी( Photo Credit : News State)

बिहार पुलिस (Bihar Police) ने एएसबी से मिली खुफिया जानकारी के बाद आतंकी घुसपैठ की सूचना के बाद नेपाल की सीमा से सटे जिलों में चौकसी बढ़ा दी है. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने शुक्रवार को कहा कि सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने नेपाल की ओर से कोरोना वायरस संक्रमित 40-50 लोगों द्वारा घुसपैठ किए जाने की जानकारी साझा की थी. इसके बाद हमने सीमावर्ती जिलों की पुलिस को अलर्ट किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: सोशल डिस्टेंसिंग के पालन में कई स्तरों पर चूक, कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या पर बोले सुशील मोदी

एसएसबी को भी कहा है कि चौकसी रखे और पूरा प्रयास होगा कि ऐसा कोई व्यक्ति नहीं घुसे. बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा, 'एसएसबी की खुफिया इकाई को आतंकियों के घुसपैठ की फिराक में होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद से सारे जिला प्रशासन और एसएसबी अलर्ट हैं.'

गौरतलब है कि रामगढ़वा के पनटोका स्थित एसएसबी की 47वीं बटालियन के समादेष्टा ने 03 अप्रैल को बिहार के पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण जिला प्रशासन को सूचित किया था कि नेपाल के परसा जिला के सेरवा थाना अंतर्गत जगन्नापुर गांव निवासी जालिम मुखिया भारत में कोरोना महामारी फैलाने की योजना बना रहा है.

यह भी पढ़ें: कोरोना से लड़ाई में तेजस्वी यादव पूरे कार्यकाल तक दान करेंगे आधी सैलरी

मुखिया कुख्यात तस्कर है और वह नेपाल के जरिये भारत में अवैध हथियारों और नकली नोट की तस्करी में शामिल है, वहीं, सशस्त्र सीमा बल के पटना में पदस्थापित महानिरीक्षक संजय कुमार ने एसएसबी द्वारा उक्त सूचना दिए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि इसके मद्देनजर सतर्कता बढ़ा दी गई है.

यह वीडियो देखें: 

SSB Bihar corona-virus indo nepal Border
      
Advertisment