/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/26/murliganj-28.jpg)
Murliganj Thana( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)
मधेपुरा में जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. दोनों तरफ से खूब लाठी-डंडे बरसाए गए हैं. इस मारपीट में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए पांच घायलों को बेहतर ईलाज के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. कइयों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.
पूरा मामला जिले के मुरलीगंज प्रखंड के दीनापट्टी सखुआ पंचायत की है. जहां बुधवार को दो पक्षो के बीच कुछ दिनों से चली आ रही भूमि विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. वहीं, इस मारपीट में महिला ,पुरुष एवं बच्चे सहित करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं . घायलो को आनन फानन मे मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए घायलों को बेहतर ईलाज के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है.
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि करीब ढ़ाई कट्टा जमीन को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. इस विवाद को लेकर पहले भी मारपीट हो चुकी है. पुलिस थाने में आवेदन भी दी गई थी. लेकिन आज फिर दोनो पक्षों के बीच कहा सुनि होने लगी. जिसमें बात इतनी बढ़ गयी कि खूनी खेल शुरू हो गया. दोनों तरफ से लाठी-डंडे एवं धारदार हथियार का प्रयोग किया गया. जहां मारपीट के दौरान करीब डेढ़ दर्जन महिला व पुरूष घायल हुए हैं.
वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल व एएसआई प्रेमचंद्र पासवान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.आवेदन प्राप्त होने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
Source : Amrit Tiwari