बिहार में पारा चढ़ा, कई हिस्सों में बारिश होने के आसार

बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के कई क्षेत्रों में बुधवार की तुलना में गुरुवार के तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई.

बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के कई क्षेत्रों में बुधवार की तुलना में गुरुवार के तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
बिहार में पारा चढ़ा, कई हिस्सों में बारिश होने के आसार

बिहार में पारा चढ़ा, कई हिस्सों में बारिश होने के आसार( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के कई क्षेत्रों में बुधवार की तुलना में गुरुवार के तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई. इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के कई इलाकों में बारिश होने के आसार जताए हैं. गुरुवार को कई क्षेत्रों में आसमान पर बादल छाए हुए हैं तथा राजधानी का न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, उत्तर से दक्षिणी बिहार तक आंशिक तौर पर चक्रवाती कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इस कारण पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः पटना में फिर लगे लालू-नीतीश के पोस्टर, चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी बढ़ी

इस बीच राज्य के करीब सभी इलाकों में तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. मौसम विभाग ने पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान बूंदाबांदी के आसार जताए हैं. पटना का गुरुवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. पटना का बुधवार को न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. भागलपुर का गुरुवार को न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस, गया का 11.2 डिग्री और पूर्णिया का 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ेंः गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर पटना साहिब पहुंचे नीतीश कुमार, गुरुद्वारे में टेका मत्था

उधर, पटना के जिलाधिकारी ने अभी 10वीं कक्षा तक के स्कूलों को 5 जनवरी 2020 तक के लिए बंद करने का आदेश दिया. इससे पहले जिलाधिकारी ने ठंड के कारण 2 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया था. ठंड की मार से हर जिला प्रभावित है. पटना और गया में रिकॉर्ड सर्दी से जन-जीवन को अस्त-व्यस्त है.

Source : IANS

Bihar Patna Rain winter
      
Advertisment