Bihar News: शादीशुदा महिला से प्रेम करने की युवक को मिली सजा, सरेआम गांव वालों ने किया ये हाल

सुपौल जिले में आज फिर एक प्रेमी युवक से सरेआम मारपीट करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक की गांव वालों के सामने ही सरेआम बेरहमी से पिटाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि महिला पहले से शादी शुदा है और उसका पति काम को लेकर बाहर रहता है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
premi

युवक की पिटाई करते लोग ( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

सुपौल जिले में आज फिर एक प्रेमी युवक से सरेआम मारपीट करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक की गांव वालों के सामने ही सरेआम बेरहमी से पिटाई की जा रही है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो जदिया थाना क्षेत्र का है. हालांकि न्यूज स्टेट बिहार झारखंड इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. बताया जा रहा है कि महिला पहले से शादी शुदा है और उसका पति काम को लेकर बाहर रहता है. इसी बीच महिला का प्रेम प्रसंग एक युवक के साथ चल रहा था. 

Advertisment

युवक की सरेआम की गई पिटाई 

मिली जानकारी अनुसार लोगों ने आरोपी युवक को लेकर मामले की पंचायत भी की है. जिसमें युवक की सरेआम पिटाई की गई. फिलहाल महिला और युवक कहां है अभी इस बात का पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि सुबह होते ही गांव वालों ने दोनों को छोड़ दिया है.  मिली जानकारी के अनुसार युवक का एक शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके बच्चे भी हैं. महिला का पति पंजाब में रहता है. इस बीच दोनो प्रेमी और प्रेमिका को लोगों ने रंगे हाथो पकड़ लिया और युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. 

यह भी पढ़ें : Crime News: जयमाला दिखाने के बहाने नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी हुआ गिरफ्तार

शनिवार को भी एक वीडियो हुआ था वायरल

वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में मामले की खूब चर्चा हो रही है. वहीं, इस मामले में जदिया थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है. वीडियो मिलने पर मामले की जांच की जाएगी. आपको बता दें कि शनिवार को भी छातापुर थाना क्षेत्र से ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें  एक कोचिंग सेंटर के शिक्षक की पोल से बांधकर पिटाई की गई थी. वायरल दोनों वीडियो यह बताने के काफी हैं कि किस प्रकार लोगों में कानून का खौफ खत्म हो रहा है.

HIGHLIGHTS

  • सरेआम मारपीट करने का वीडियो हो रहा वायरल 
  • गांव वालों ने सरेआम युवक की कर दी पिटाई
  • शनिवार को भी एक वीडियो हुआ था वायरल

Source : News State Bihar Jharkhand

Latest Bihar News Supaul Crime News bihar police Supaul Police supaul news Bihar News
      
Advertisment