युवक ने थानेदार को FB पर धमकाया, कहा-'काट डालूंगा, औकात में रहो!' और फिर...

खैरा थानाध्यक्ष को युवक ने फेसबुक पर जान से मारने की धमकी दी. हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
jamui

पुलिस के द्वारा आरोपी युवक (बीच में) को गिरफ्तार कर लिया गया है( Photo Credit : सोशल मीडिया)

जमुई जिले के एक युवक ने थानेदार को फेसबुक के जरिए लाइव होकर जान से मारने की धमकी दी इतना ही नहीं युवक ने थानेदार को औकात में रहने की बात कही और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जमकर भला बुरा कहा. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और जो युवक थोड़ी देर तक थानेदार को फेसबुक पर हड़का रहा था वह सलाखों के पीछे पहुंच गया. मामला मामला जमुई के खैरा थाना क्षेत्र का  है. खैरा थानाध्यक्ष को युवक ने फेसबुक पर जान से मारने की धमकी दी. हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisment

ये भी पढ़ें-Banka News: देखते ही देखते 12 क्विंटल मुर्गा लूट ले गए लोग

थानाध्यक्ष को काट दूंगा..

मिली जानकारी के मुताबिक, खैरा थाना क्षेत्र के खैरा रजक टोला में 10 मार्च 2023 को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. अब एक पक्ष के आरोपी ने युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर खैरा थानाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी दे डाली. वीडियो में आरोपी  धमकी दे डाली। वीडियो में युवक कहते हुए देखा जा सकता है कि 'मेरे घर पर इंटर पत्थरों से हमला किया गया और जब मेरी बहन द्वारा फोन करके खैरा थानेदार को बुलाया तो थानेदार द्वारा कहा गया था कि घर में ही रहो. वीडियो में आगे युवक गाली-गलौज करते हुए कहता दिख रहा है कि खैरा थानेदार को काट देंगे. इसके अलावा युवक द्वारा थानेदार के खिलाफ जातिसूचक शब्दों की धमकी देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई.

ये भी पढ़ें-तुषार मर्डर केस: नेता प्रतिपक्ष ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, सरकार से की ये बड़ी मांग

युवक के खिलाफ FIR दर्ज

मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान नंदन रजक के रूप में हुई है. पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

HIGHLIGHTS

  • जमुई में सिरफिरे युवक की करतूत
  • खैरा थानाध्यक्ष को दी काट डालने की धमकी
  • फेसबुक लाइव आकर दी थानाध्यक्ष को धमकियां
  • आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Source : News State Bihar Jharkhand

SHO Khaira Police Station Jamui Jamui Crime News jamui news
      
Advertisment