सीतामढ़ी से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक युवक अचानक मोबाइल के टावर पर चढ़ गया और डांस करने लग गया. जिसके बाद लोगों में अफरा तफरी मच गई. धीरे - धीरे लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत युवक को नीचे उतारा और उसे परिजनों को सौंप दिया. कुछ दिनों पहले एक पति अपनी पत्नी से नाराज होकर आत्महत्या करने के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ गया था. जिसने घंटों हाई वोलटेज ड्रामा किया था और अब एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है.
पहले भी युवक हो चुका है गायब
मामला सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर प्रखंड के अथरी गांव का है. जहां मोबाइल टावर पर चढ़कर एक युवक डांस करने लगा. इस दौरान सैकड़ो लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. युवक की पहचान नरेश राय के रूप में की गई है. अथरी गांव स्थित एयरटेल के टावर पर नरेश चढ़ गया. हालांकि किसी ने नरेश को मोबाइल टावर पर चढ़ते हुए नहीं देखा. जब वो मोबाइल टावर पर चढ़कर डांस करने लगा तो स्थानीय लोगों के सहयोग से और काफी समझाने बुझाने के बाद युवक को टावर से नीचे उतरा गया. इसके बाद उसे सुरक्षित हालत में घर पहुंचा दिया गया. युवक के बारे में बताया जा रहा है कि वह पूर्व में भी एक बार लापता हो गया था. जिसके बाद उसे शिवहर पुलिस ने बरामद किया था. नरेश मानसिक रूप से विक्षिप्त है. वह अजीबोगरीब हड़कत करते रहता है.
रिपोर्ट - आनंद बिहारी सिंह
HIGHLIGHTS
- अचानक मोबाइल के टावर पर चढ़ गया युवक
- मोबाइल टावर पर चढ़कर युवक करने लग गया डांस
- पहले भी युवक हो चुका है गायब
- युवक मानसिक रूप से है विक्षिप्त
Source : News State Bihar Jharkhand