उत्तर प्रदेश : कोर्ट में लंबित चालानों का ऑनलाइन ऐप के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे वाहन मालिक
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने जोधपुर में सेंट्रल जेल का किया निरीक्षण, महिला बंदियों का जाना हाल
उद्धव और राज ठाकरे मराठी मुद्दे पर दिखा रहे बनावटी चिंता : भाजपा विधायक अमित साटम
उद्धव और राज ठाकरे की संयुक्त रैली से 'महायुति' पर कोई असर नहीं : भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी
गुजरात में साइबर ठगी का खुलासा : 350 करोड़ की धोखाधड़ी, 14 राज्यों में शिकायतें दर्ज
ठाकरे ब्रदर्स के साथ आने से मुस्लिम समाज नाराज : संजय निरुपम
मिंत्रा ने कंटेंट-लेड कॉमर्स के अगले चरण को बढ़ावा देने लिए लॉन्च किया ग्लैमस्ट्रीम, इंगेजमेंट में 15 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य
उद्धव और राज ठाकरे के साथ आने से महायुति को कोई दिक्कत नहीं : भरत गोगावले
भाषा नफरत नहीं, प्रेम फैलाती है : कुमार विश्वास

डायन बताकर महिला को जिंदा जलाया, पुरे गांव में पसरा सन्नाटा

जहां एक महिला को डायन बताकर घर में हीं जिंदा जला दिया गया. जिससे महिला की मौत हो गई. गांव में कुछ दिन पहले एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. जिसका आरोप मृत महिला पर लगाया गया था की यह महिला डायन है और इसी ने जान ली है.

जहां एक महिला को डायन बताकर घर में हीं जिंदा जला दिया गया. जिससे महिला की मौत हो गई. गांव में कुछ दिन पहले एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. जिसका आरोप मृत महिला पर लगाया गया था की यह महिला डायन है और इसी ने जान ली है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
burnt

महिला को जिंदा जलाया( Photo Credit : फाइल फोटो )

गया में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक महिला को डायन बताकर घर में हीं जिंदा जला दिया गया. जिससे महिला की मौत हो गई. लोगों का आरोप था कि वो डायन है और उसके कारण गांव में मौत हो रही है. जिस बात को लेकर पंचायत भी बुलाई गई लेकिन पंचायत का फैसला आये उसे पहले ही लोगों ने महिला के घर पर धाबा बोल दिया और पेट्रोल डाल कर महिला को जिंदा जला दिया. 

Advertisment

मामला गया जिले के डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र के पंचमा गांव की है. बताया जा रहा है कि गांव में कुछ दिन पहले एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. जिसका आरोप मृत महिला पर लगाया गया था की यह महिला डायन है और इसी ने जान ली है. जिसको लेकर सुबह से हीं गांव में पंचायत भी बुलाई गई थी. जिसमें गांव के सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे. पंचायत में कुछ फैसला होता. उससे  पहले हीं गांव के लोगों ने महिला के घर पर हमला कर दिया और घर में हीं महिला पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. जिससे महिला की मौत हो गई. घटना के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. 

मृत महिला के पति अर्जुन दास ने बताया की 200 लोग मेरे घर में घुस गए और फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. पूरे गांव के लोग महिला को डायन बता रहे थे. इसे लेकर मैगरा थाना में पिछले 28 अक्टूबर को आवेदन भी दिया था. लेकिन कोई कार्यवाई नहीं हुई.

मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन पुलिस बल को देखते हीं ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया. जिसके बाद हालत पर काबू पाया गया. वहीं, इस संबंध में इमामगंज डीएसपी मनोज राम ने बताया की गांव के ग्रामीण द्वारा ओझा को बुलाकर मोबलिंचिंग किया गया है. जिसके बाद महिला को जलाकर मारने की घटना सामने आई है. परिजनो के बयान पर कार्रवाई की जा रही है. 

इनपुट - अजीत कुमार

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Bihar crime burnt alive bihar police Witch Gaya Magra police station
      
Advertisment