सत्ताधारी JDU का लालू परिवार पर पोस्टर से वार, पूछा- बताओ आखिर अपराधी कौन?

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य की सियासत में शुरू पोस्टर वार थमने का नाम नहीं ले रहा है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
सत्ताधारी JDU का लालू परिवार पर पोस्टर से वार, पूछा- बताओ आखिर अपराधी कौन?

सत्ताधारी JDU का लालू परिवार पर पोस्टर से वार, पूछा- बताओ अपराधी कौन?( Photo Credit : IANS)

बिहार (Bihar) में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य की सियासत में शुरू पोस्टर वार थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार की राजधानी पटना (Patna) में जनता दल (यूनाइटेड) या राष्ट्रीय जनता दल (राजद) द्वारा हर रोज कोई न कोई नया पोस्टर जारी कर एक-दूसरे पर सियासी हमले बोले जा रहे हैं. दोनों दलों के बीच पिछले कुछ हफ्तों से चल रहे पोस्टर वार के बीच बुधवार को बिहार में सत्ताधारी पार्टी जद (यू) ने एक ताजा पोस्टर जारी किया है, जिसमें भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाते हुए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और उनके परिवार पर निशाना साधा गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः शराबबंदी पर DGP के बयान से गरमाई सियासत, लालू यादव ने बोला नीतीश पर हमला

इस पोस्टर के जरिए लालू और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के नजदीकी रिश्ते को भी दिखाने की कोशिश की गई है. जद (यू) ने इस नए पोस्टर में लालू प्रसाद समेत पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा है कि आखिर अपराधी कौन? जद (यू) ने इस पोस्टर के माध्यम से राजद अध्यक्ष, पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन और राजद नेता राजबल्लभ यादव को सलाखों के पीछे दिखाया है. इस पोस्टर में राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को भी दिल्ली के आईआरसीटीसी घोटाले में नाम आने के बाद पटियाला हाउस कोर्ट के चक्कर लगाते भी दिखाया गया है.

पोस्टर में यह भी दिखाने की कोशिश की गई है कि किस तरीके से तेजस्वी ने भी अवैध संपत्ति हासिल की है जो अब प्रवर्तन निदेशालय की नजरों में आ गया और उनकी जांच की जा रही है. इस पोस्टर में लालू प्रसाद को भी पैसों से भरे एक बोरे को अपने कंधे पर टांग कर ले जाते हुए दिखाया गया है. 

यह भी पढ़ेंः Naxal attack: गया में नक्सलियों ने किया हमला, सरकारी स्कूल को बम से उड़ाया

जद (यू) ने इस पोस्टर में पूरे लालू परिवार को निशाना बनाते हुए कहने की कोशिश की है कि अब भ्रष्टाचार को लेकर इनके लिए किसी प्रमाण की जरूरत नहीं है, बल्कि ये 'भ्रष्टाचार स्व अभिप्रमाणित' हैं. गौरतलब है कि मंगलवार को राजद ने नीतीश सरकार में हो रहे कथित घोटाले को लेकर जद (यू) पर निशाना साधा था.

यह वीडियो देखेंः 

Lalu Yadav JDU party RJD bihar-news-in-hindi Nitish Kumar
      
Advertisment