/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/19/gun-80.jpg)
दो युवकों को अपराधियों ने मारी गोली ( Photo Credit : फाइल फोटो )
आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ते जा रही है. बेलगाम होकर अपराधी अपनी मंशा को अंजाम देते हैं और प्रशासन बस देखते ही रह जाती है. ताजा मामला बेगूसराय से है, जहां शादी से लौट रहे दो युवकों पर अपराधियों ने गोली चलना शुरू कर दिया जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वहीं, दूसरी व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है.
शादी से लौट रहे थे दोनों
बेगूसराय में अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. जहां दो व्यक्ति को गोली मार दी गई. गोली लगने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के नागदाह वार्ड नंबर 11 की है. मृतक व्यक्ति की पहचान नागदा वार्ड नंबर 11 के रहने वाले रामकुमार महतो के रूप में की गई है. जबकि घायल व्यक्ति की पहचान गजेंद्र कुमार के रूप में हुई है.
एक व्यक्ति की हुई मौत
परिजनों ने बताया कि दोनों व्यक्ति शादी समारोह का रस्म अदा कर पैदल ही अपने घर आ रहे थे तभी रास्ते में अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चलाना शुरु कर दिया. जिसमें राम कुमार महतो की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि गजेंद्र कुमार गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में परिजनों ने उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
यह भी पढ़ें : दो मासूम बच्चों पर हुआ एसिड अटैक, दोनों की हालत गंभीर
आपसी विवाद में घटना को दिया अंजाम
घटना की सूचना मिलने के बाद सिंघौल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार आपसी विवाद में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस सारे बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है.
रिपोर्ट- जीवेश तरुण
HIGHLIGHTS
- शादी से लौट रहे दो युवकों को अपराधियों ने मारी गोली
- एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही हो गई मौत
- आपसी विवाद में अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
Source : News State Bihar Jharkhand