Advertisment

बदमाशों ने दिन दहाड़े पूर्व IPS और उसके बेटे से की मारपीट, पत्नी से किया दुर्व्यवहार

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को पूर्व आईपीएस अधिकारी अजय वर्मा बाजार से अपनी कार से वापस अपने घर लौट रहे थे.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
बदमाशों ने दिन दहाड़े पूर्व IPS और उसके बेटे से की मारपीट, पत्नी से किया दुर्व्यवहार

बिहार की राजधानी पटना का मामला

Advertisment

बिहार की राजधानी पटना में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक सेवानिवृत्त भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी और उनके बेटे की पिटाई कर दी तथा उनकी पत्नी के साथ भी दुर्व्यवहार किया. पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को पूर्व आईपीएस अधिकारी अजय वर्मा बाजार से अपनी कार से वापस अपने घर लौट रहे थे. तभी पटना के रामकृष्णनगर थाना क्षेत्र में जगनपुरा इलाके में उनकी कार को एक बाइक चालक रगड़ते हुए आगे निकल गया. वर्मा ने उसे रोककर इसका विरोध जताया. इस पर मामला बढ़ गया. बाइक सवार युवक ने अपने कई और मित्रों को बुला लिया और अधिकारी तथा उनके बेटे की जमकर पिटाई कर दी.

यह भी पढें- यहां मध्य रात्रि में ही फहराया जाता है तिरंगा, 71 वर्षों से जारी परंपरा, जानें वजह

वर्मा का आरोप है कि उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी परंतु घटनास्थल पर कोई भी पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा. वर्मा पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. इधर, पटना के एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि इस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Source : आईएनएस

Ex IPS Officer Patna Bihar News bihar police
Advertisment
Advertisment
Advertisment