नवविवाहिता की हत्या कर ससुरालियों ने जलाया, पुलिस ने अधजला शव बरामद किया, डेढ़ महीने पहले हुई थी शादी

मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज थाना क्षेत्र के बबूरवन गाँव मे दहेज़ के लिए एक नवविवाहिता की हत्या कर ससुराल वालों ने शव को जलाने का प्रयास किया. बरुराज थाने को किसी ने इसकी सुचना दी. पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और अधजले शव को कब्जे में ले लिया.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
shav

मौके पर जुटी भीड़( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

एक बार फिर से दहेज की बलि वेदी पर एक और नवविवाहिता चढ़ी है. एक चार पहिया गाड़ी की मांग को लेकर ससुरालियों ने नवविवाहिता को पहले तो मौत के घाट उतार दिया गया और फिर बिना उसके मायकेवालों को सूचना दिए आनन-फानन में शव को जलाने का काम शुरू कर दिया गया. मामले की भनक लगते ही लड़की मौके पर पहुंची पुलिस ने जलती चिता में से मृतिका का अधजला शव निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, दूसरी तरफ ससुराल के लोग घर से फरार हो गए हैं. 

Advertisment

मिली जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज थाना क्षेत्र के बबूरवन गाँव मे दहेज़ के लिए एक नवविवाहिता की हत्या कर ससुराल वालों ने शव को जलाने का प्रयास किया. बरुराज थाने को किसी ने इसकी सुचना दी. पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और अधजले शव को कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं दूसरी तरफ आरोपी पति समेत सभी ससुरालीजन फरार चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-बिहार में आपातकाल जैसी स्थिति, इमरजेंसी थोपने वालों की गोद में लालू-नीतीश: सुशील मोदी

डेढ़ महीने पहले हुई थी शादी

बता दे की महज डेढ़ महीने पहले उस्मा कुमारी उर्फ़ रीमा की शादी बबूरवन गाँव के ही उमेश महतो से हुई थी. लड़की के परिजनों का कहना हैं की जब से शादी हुई हैं, तभी से लगातार गाड़ी की मांग की जा रही थी. दहेज में गाड़ी ना देने को लेकर हमेशा विवाद होता रहता था, जिसके बाद ससुरालवालों ने उसकी हत्या कर शव को जलाने का प्रयास किया.

ससुरालीजन घर से हो गए हैं फरार

मामले की जानकारी मिलने पर लड़की के मायकेवाले भी मौके पर पहुंचे लेकिन तबतक आरोपी पति समेत सभी ससुरालीजन घर तोड़कर फरार हो गए थे. पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. समाचार प्रेषण तक पुलिस द्वारा मामले में किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका था. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों, रिश्तेदारों, जाना-पहचानवालों के यहां छापेमारी कर रही है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

HIGHLIGHTS

  • दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या
  • बरुराज थाना क्षेत्र के बबूरवन गाँव का मामला
  • पुलिस ने अधजली अवस्था में बरामद किया शव
  • ससुराल के लोग घर से हो गए हैं फरार

Source : News State Bihar Jharkhand

muzaffarpur crime news Muzaffarpur latest news muzaffarpur-news
      
Advertisment