लाचार मां ने लोगों से की लाख मन्नतें, लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी

भागलपुर जिला के ललमटिया थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव से जहां एक बार फिर लोगों ने कानून को हाथ में लेकर चोरी के आरोप में चोर की मां के सामने हाथ-पैर बांधकर जमकर उसकी पिटाई कर दी. 

भागलपुर जिला के ललमटिया थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव से जहां एक बार फिर लोगों ने कानून को हाथ में लेकर चोरी के आरोप में चोर की मां के सामने हाथ-पैर बांधकर जमकर उसकी पिटाई कर दी. 

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
bhgalpur

युवक को पीटते लोग( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

मेरे बेटे को छोड़ दो, अब ऐसी गलती नहीं करेगा. लाचार मां गिड़गिड़ाती रही, लेकिन किसी ने भी लाचार मां की नहीं सुनी और युवक को ग्रील के गेट में बांधकर पीटते रहे. चोरी करने के आरोप में लोगों ने बेरहमी से युवक की पिटाई कर दी. भीड़ ने खुद ही न्याय करने का फैसला ले लिया और उसे पीटते रहे. हैरानी की बात है कि किसी ने पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी, ना ही इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई है. 

Advertisment

भागलपुर में आए दिन चोरी की घटनाओं में चोरों को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी जाती है. ऐसा ही मामला एक बार फिर सामने आया है, भागलपुर जिला के ललमटिया थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव से जहां एक बार फिर लोगों ने कानून को हाथ में लेकर चोरी के आरोप में चोर की मां के सामने हाथ-पैर बांधकर जमकर उसकी पिटाई कर दी. 

चोर की मां पिटाई कर रहे लोगों से मन्नतें करती रही कि उसके बेटे को ना मारे, गिड़गिड़ाती रही लेकिन लोगों ने मां की एक ना सुनी और पीटते रहे. जब मां ने पिटाई से बचाने की कोशिश को तो उसके साथ भी धक्का मुक्की की गई. दरअसल, ललमटिया थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव से सीटीएस रोड जाने वाली स्थित प्रवीण कुमार के घर में बिजली का तार उसने चोरी की थी. जिसके बाद घर वालों ने जमकर उसकी पिटाई कर दी. वहीं, मामले को लेकर ललमटिया थाना पुलिस बेखबर है. 

Source : News Nation Bureau

Bihar Politics Bihar News Bihar crime Bhagalpur News FIR helpless mother Lalmatia police station
      
Advertisment