घर से भागी दो सहेलियों को मददगार ने अपनी हवस का बनाया शिकार, 9 सितंबर से ही थी घर से लापता

होटल में रुकी थी लेकिन दो आरोपियों ने मदद देने के बहाने उन्हें अपनी हवस का शिकार बनाया. पुलिस ने होटल मालिक समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है. दोनों लड़कियां 9 सितंबर से ही घर से लापता थीं.

author-image
Rashmi Rani
New Update
danapur

दो सहेलियों के साथ हुआ दुष्कर्म( Photo Credit : फाइल फोटो )

पटना में घर से भागी दो सहेलियों के साथ मदद करने आए व्यक्ति ने ही उनके साथ दुष्कर्म किया. दोनों अपनी मर्ज़ी से घर से भागी थी और होटल में रुकी थी लेकिन दो आरोपियों ने मदद देने के बहाने उन्हें अपनी हवस का शिकार बनाया. पुलिस ने होटल मालिक गौरीशंकर, मैनेजर सत्येन्द्र कुमार समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है. दोनों लड़कियां 9 सितंबर से ही घर से लापता थीं. 

Advertisment

दोनों पीड़िता ने बताया गया कि वे आपस में सहेली हैं और अपने मन से घर से भाग थी. एक सहेली के घर राजगीर जाकर दो दिनों तक रुकी. जब सहेली ने अपने घर जाने को कहा तो दोनों लड़कियों द्वारा घर वापस न जाकर किसी अन्य होटल में रुकने की इच्छा जताई. जिस पर दीघा पोलसन निवासी सुधीर कुमार सिंह द्वारा लड़कियों को एक होटल ले जाया गया, जहां एक कमरे में दोनों लड़कियां रुकी. बगल के कमरे में सुधीर भी रुक गया. उन्होंने बताया कि सुधीर और एक अन्य लड़के राकेश कुमार ने उनके साथ दुष्कर्म किया. 

उनके गायब होने की सूचना थाने को दी गई थी. सिटी एसपी पश्चिम राजेश कुमार ने बताया कि 9 सितंबर को दो छात्रा के लापता होने की सूचना परिजनों ने दानापुर थाने में दर्ज कराई थी. जिसके आधार पर अपहरण का कांड दर्ज कर जांच शुरू की गयी. दोनों अपहृता की उम्र 18 वर्ष से कम है. 

Source : News Nation Bureau

Rajgir bihar police City SP rape cases of Bihar rape Danapur Bihar crime Bihar News
      
Advertisment