Bihar Politics: इंडिया की तीसरी बैठक को लेकर महागठबंधन ने दिया बड़ा बयान, कहा - पीएम का चेहरा मायने नहीं रखता

इंडिया की तीसरी बैठक मुंबई में होने जा रही है. जिसे लेकर सभी विपक्षी पार्टियां गोलबंद हो रही हैं कि किस तरीके से चुनाव लड़ना है, क्या मुद्दा होगा उसको लेकर तैयारियां लगातार हो रही है.

इंडिया की तीसरी बैठक मुंबई में होने जा रही है. जिसे लेकर सभी विपक्षी पार्टियां गोलबंद हो रही हैं कि किस तरीके से चुनाव लड़ना है, क्या मुद्दा होगा उसको लेकर तैयारियां लगातार हो रही है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
india

इंडिया की बैठक ( Photo Credit : फाइल फोटो )

इंडिया की तीसरी बैठक मुंबई में होने जा रही है. जिसे लेकर सभी विपक्षी पार्टियां गोलबंद हो रही हैं कि किस तरीके से चुनाव लड़ना है, क्या मुद्दा होगा उसको लेकर तैयारियां लगातार हो रही है. वहीं, बैठक को लेकर आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि देश में लगातार बैठक इंडिया की होगी क्योंकि इस बार एनडीए बनाम मुद्दा है. हम लोग मुद्दे की राजनीति कर रहे हैं. किस तरीके से देश में बेरोजगारी और महंगाई है. इन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे और जो लोग यह कह रहे हैं कि 9 साल बेमिसाल उन्होंने देश को ठगने का काम किया है. 

आरजेडी प्रवक्ता ने क्या कहा 

Advertisment

उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों को बढ़ाने का काम किया गया है और गरीबी पिछड़ापन दूर करने का काम इंडिया गठबंधन करेगा और यही कारण है कि बैठक लगातार की जा रही है. इन सब मुद्दों को लेकर हम 2024 का चुनाव लड़ेंगे. वहीं, इस बैठक में मुद्दों पर चर्चा की जाएगी क्योंकि इस बार मुद्दा बनाम एनडीए है. इंडिया गठबंधन का स्वरूप इन्हीं शर्तों पर किया गया है. वहीं, पीएम उम्मीदवार के नाम को लेकर शक्ति सिंह यादव ने कहा कि चुनाव बिना नाम के भी लड़ा जा सकता है. चेहरा कौन होगा यह मायने नहीं रखता मायने यह रखता है कि जनता से जुड़े समस्याओं का किस तरीके से समाधान किया जाए और बैठक में इन्हीं बातों पर चर्चा की जाएगी.

 यह भी पढ़ें : Bihar News: गोपालगंज में मुहर्रम की जुलूस के दौरान हादसा, 8 लोग करंट लगने से झुलसे

जेडीयू एमएलसी ने क्या कहा 

वहीं, जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि इससे पहले भी गठबंधन बना था तो क्या कोई चेहरा था. गठबंधन मुद्दों के आधार पर बनाया जाता है और अभी देश में बेरोजगारी महंगाई इन बातों की चर्चा होनी चाहिए. हम मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे और कुछ लोग तो पगड़ी बांधकर बस पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए काम करते हैं और सता में आना चाहते हैं, लेकिन हम जनता के हित के लिए काम करना चाहते हैं. चेहरा कोई भी होगा उससे फर्क नहीं पड़ता है. जब समय आएगा तो चेहरा भी सामने आ जाएगा रही बात बैठक करने की तो बैठक अभी मुंबई में ही नहीं पूरे देश में होगी क्योंकि चुनाव पूरे देश में है. 

HIGHLIGHTS

  • विपक्षी पार्टियां हो रही हैं गोलबंद 
  • मुंबई में है इंडिया की तीसरी बैठक 
  • गठबंधन का स्वरूप इन्हीं शर्तों पर किया गया
  •  चेहरा कोई भी होगा उससे फर्क नहीं पड़ता - जेडीयू एमएलसी

Source : News State Bihar Jharkhand

Nitihs Kumar JDU Bihar political news BJP RJD CM Nitish Kumar
Advertisment