नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हुई खत्म, 24 अगस्त को विधानसभा का विशेष सत्र

महागठबंधन की सरकार में पहली कैबिनट बैठक हुई. बैठक में कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा.नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हुई खत्म. कैबिनेट की बैठक में 24 अगस्त को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का फैसला लिया गया है.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
sapth

कैबिनेट बैठक हुई खत्म( Photo Credit : फाइल फोटो )

महागठबंधन की सरकार में पहली कैबिनट बैठक हुई. बैठक में कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा. सीएम नीतीश कुमार , तेजप्रताप यादव, सहित कई बड़े नेता इस बैठक में हुए शामिल. नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हुई खत्म. कैबिनेट की बैठक में 24 अगस्त को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का फैसला लिया गया है. तेजस्वी यादव के साथ उन्होंने कैबिनेट की बैठक की. इस बैठक में विशेष सत्र बुलाने का फैसला लिया गया है. अब राज्यपाल को इससे संबंधित जानकारी भेज दी जाएगी.

Advertisment

ये भी तय हो जाएगा कि किसे कौन सा विभाग मिलने जा रहा है. RJD के कौन-कौन नेता बनेंगे मंत्री. वहीं, JDU के खाते में कितने मंत्री पद जाएंगे. राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद 24 अगस्त को विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित होगा. इस सत्र के दौरान नीतीश कुमार अपनी सरकार का बहुमत साबित करेंगे.

बता दें कि, गृह विभाग पहले ही तेजस्वी यादव ने ले ली है जो की नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री रहते पहली बार ऐसा हुआ है, जब सीएम नीतीश कुमार ने किसी को गृह विभाग सौप दिया है. 

8वीं बार मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार ने शपथ ली है. वहीं, तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम की शपथ ली है. तेजस्वी यादव दूसरी बार डिप्टी सीएम बने हैं. राजभवन के राजेन्द्र मंडपम में शपथग्रहण समारोह हुआ. वहीं, जीतन राम मांझी, तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव, राबड़ी देवी सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे. शपथ लेने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को गले लगा लिया तो तेजस्वी यादव ने पांव छूकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आशीर्वाद लिया. 

नई कैबिनेट में संभावित मंत्रियों की सूची

1. RJD कोटे से- तेजप्रताप यादव, आलोक कुमार मेहता, अनिता देवी, जितेन्द्र कुमार राय, चन्द्रशेखर, कुमार सर्वजीत, बच्चा पांडेय, भारत भूषण मंडल, अनिल सहनी, शाहनवाज, अख्तरुल इस्लाम शाहीन,समीर महासेठ, भाई वीरेन्द्र, ललित यादव, कार्तिक सिंह, वीणा सिंह, रणविजय साहू, सुरेन्द्र राम

2. JDU कोटे से- विजय कुमार चौधरी, विजेन्द्र प्रसाद यादव, अशोक चौधरी, उपेन्द्र कुशवाहा, शीला कुमारी, श्रवण कुमार, मदन सहनी, संजय कुमार झा, लेशी सिंह, सुनील कुमार, जयंत राज, जमां खान

3. कांग्रेस कोटे से- मदन मोहन झा, अजीत शर्मा, शकील अहमद खान, राजेश कुमार

4. हम (से) कोटे से- संतोष कुमार सुमन

Source : News Nation Bureau

Bihar Politics bihar news update BJP RJD Nitish Kumar Bihar Government Mahagathbandhan Protest In Bihar
      
Advertisment