Crime News: परिवार को मिली बेटे के प्यार की सजा, पिता ने ऐसे तोड़ा दम

गोपालगंज में एक पिता को उसके बेटे के प्यार की सजा मौत मिली है. प्रेम- प्रसंग में लड़की के फरार होने पर प्रेमिका के घरवालों ने प्रेमी के मां-बाप को घर से खिंचकर पहले तो बाहर निकाला और फिर धारदार हथियार से हमला कर दिया.

गोपालगंज में एक पिता को उसके बेटे के प्यार की सजा मौत मिली है. प्रेम- प्रसंग में लड़की के फरार होने पर प्रेमिका के घरवालों ने प्रेमी के मां-बाप को घर से खिंचकर पहले तो बाहर निकाला और फिर धारदार हथियार से हमला कर दिया.

author-image
Rashmi Rani
New Update
aropi

गिरफ्तार आरोपी ( Photo Credit : फाइल फोटो )

गोपालगंज में एक पिता को उसके बेटे के प्यार की सजा मौत मिली है. प्रेम- प्रसंग में लड़की के फरार होने पर प्रेमिका के घरवालों ने प्रेमी के मां-बाप को घर से खिंचकर पहले तो बाहर निकाला और फिर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें प्रेमी के पिता की मौके पर ही मौत हो गई और मां गंभीर रूप से घायल है. दिल को दहला देने वाली यह वारदात उचकागांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर नोनिया टोली की है. जहां गुरुवार के दोपहर में इस घटना को आजम दिया गया. पुलिस ने इस मामले में हत्या में शामिल प्रेमिका की मां समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisment

नाबालिग लड़की के अपहरण का लगाया आरोप 

मृतक पिता का नाम हरि किशुन साह है. जिसकी हत्या कर दी गई है. पड़ोसियों ने मृतक के बेटे पर नाबालिग लड़की के अपहरण करने का आरोप लगाते हुए खौंफनाक वारदात को अंजाम दिया है. हमले में मृतक की पत्नी संगीता देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. जिनका ईलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है.

स्कूल जाने के दौरान गायब हो गई नाबालिग

घटना के बारे में बताया जाता है कि बीते 31 मई को संजय साह की पुत्री का स्कूल जाने के दौरान अपहरण कर लिया गया. इस मामले में लड़की की मां ने उचकागांव थाने में हरिकिशुन साह, उनके बेटे पप्पू कुमार समेत अन्य लोगो पर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया था और कोर्ट के आदेश पर परिजनों को सौंप दिया था, लेकिन बीते चार दिनों से लड़की और उसका प्रेमी पप्पू साह फिर से दोनों घर से गायब हो गए. जिसके बाद प्रेमिका के घरवालों ने पप्पू के पिता और उसकी मां संगीता देवी पर फिर अपहरण का आरोप लगाते हुए गुरुवार की दोपहर में हमला बोल दिया.

पिता की मौके पर ही हो गई मौत 

बताया जा रहा है कि प्रेमिका के घर वाले पहले तो घर में घुसे और प्रेमी के माता पिता को जबरदस्ती घर से बाहर निकाला और फिर दोनों पर धारदार हथियार से हमला करना शुरू कर दिया. जससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई और मां की हालत गंभीर है. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी प्रेमिका की मां और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. 

यह भी पढ़ें : Bihar News: केके पाठक की बढ़ी मुश्किलें, पटना हाई कोर्ट ने वारंट किया जारी

इलाके को पुलिस छावनी में किया गया तब्दील 

वहीं, घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. परिजन शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद प्रेमिका के दरवाजे पर भी दाह संस्कार कराने के लिए अड़े हुए हैं. वहीं, पुलिस पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर कैंप कर रही है. एसपी स्वर्ण प्रभात का कहना है कि हत्या में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

रिपोर्ट - धनंजय कुमार

HIGHLIGHTS

  • नाबालिग लड़की के अपहरण का लगाया आरोप 
  • स्कूल जाने के दौरान गायब हो गई नाबालिग
  • पिता की मौके पर ही हो गई मौत 
  • इलाके को पुलिस छावनी में किया गया तब्दील 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News bihar police Gopalganj Police Gopalganj Crime News Gopalganj News Today
      
Advertisment