बिहार (Bihar) के नालंदा जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां आपसी विवाद की वजह से भाई ने भाई के घर को आग के हवाले कर दिया. आग लगने से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना पाकर सिलाव थाना की पुलिस दमकल के साथ घटनास्थल पर पहुंचने का प्रयास कर रही थी, मगर गली संकीर्ण होने की वजह से दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर नहीं पहुंची. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ही काबू का बुझाने का काम किया.
यह भी पढ़ें: अर्थी के लिये नहीं मिले चार कंधे, 1,137 किमी दूर एम्बुलेंस से गांव लाया पत्नी का शव
गृह स्वामी पंकज कुमार ने बताया कि बड़ा भाई आदित्य कुमार से घर खाली करने को लेकर आज सुबह से विवाद हो रहा था और मारपीट भी हुई थी. इसी कारण बड़ा भाई दोपहर में घर में आग लगाकर फरार हो गया. इस घर में गृह उद्योग के तहत प्लास्टिक का पाइप बनाने का काम किया जा रहा था. जिसके कारण घर काफी प्लास्टिक का सामान मौजूद था, जो पूरा जल गया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
यह भी पढ़ें: जून के आखिर में अपने चरम पर होगा कोरोना वायरस : शोध
उधर, बिहार के गोपालगंज में गोपालगंज के जादोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पतरहा में गंडक नदी में नाव पलट गई. इस नाव में कुल 8 सवार थे, हालांकि 5 लोग तो तैरकर बाहर निकल गए, लेकिन अभी भी तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं. स्थानीय लोग और प्रशासन द्वारा लापता लोगों की खोजबीन की जा रही है. यह सभी लोग नदी के उस पार तरबूज की खेतों से तरबूज तोड़ने और खेत में काम करने जा रहे थे.
यह वीडियो देखें: