Bihar Crime : आरा में बदमाशों का आतंक, तीन अलग-अलग जगह चली गोलियां
आरा में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. इनमें कानून का खौफ नजर नहीं आ रहा है. आरा में तीन अलग-अलग घटनाओं में बदमाशों ने फायरिंग कर कई लोगों को ज़ख्मी कर दिया.
आरा में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. इनमें कानून का खौफ नजर नहीं आ रहा है. आरा में तीन अलग-अलग घटनाओं में बदमाशों ने फायरिंग कर कई लोगों को ज़ख्मी कर दिया. पहली घटना नवादा थाना के मौलबाग मोहल्ले की है, जहां पर बदमाशों ने एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी. युवक को बदमाशों ने उस वक्त निशाना बनाया जब वो बर्थडे पार्टी से लौट रहा था. जख्मी युवक का नाम जख्मी नवनीत कुमार है.
Advertisment
ट्रैक्टर को लेकर दो पक्षों में मारपीट-फायरिंग
वहीं, दूसरी वारदात भोजपुर जिले के चांदी थाना के सलेमपुर गांव की है, जहां ट्रैक्टर ले जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. जिसमें दोनों के बीच कर मारपीट हुई और गोलियां भी चलीं. इस दौरान एक महिला को गोली लगने से वो ज़ख्मी हो गई. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल महिला का नाम अनीता देवी है. बताया जा रहा है कि रास्ते में पड़ी पाइप को लेकर विवाद हुआ है. पहले दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक हुई, जिसे पुलिस ने शांत भी करवा दिया. पुलिस के जाते ही दूसरे पक्ष के लोग हथियार लेकर अनीता देवी के घर आ गए और फायरिंग कर दी.
ज्वेलरी दुकान के कारीगर को मारी गोली
वहीं, तीसरी खबर नगर थाना के शीतल टोला मुहल्ले की है. जहां पर ज्वेलरी शॉप के कारीगर को बदमाशों ने निशाना बनाया. जख्मी कारीगर को गोली दाहिने साइड सीने में लगी है. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया. जहां डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. वहीं. पुलिस ने तीनों ही घटनाओं में मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. जख्मी कारीगर का नाम अर्जुन सोनी है. वह हर रोज की तरह अपना काम करके घर लौट रहा था, तभी रास्ते में उसे बदमाशों ने घेर लिया और लूटने की कोशिश की. जब उसने विरोध किया तो बदमाशों ने गोली मार दी.