Bihar News: बेगूसराय में अपराधियों का आतंक, दिनदहाड़े उपसरपंच पति को मारी गोली

बेगूसराय में शनिवार की देर शाम अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम देते हुए एक उपसरपंच पति को गोली मारकर घायल कर दिया. गनीमत रही कि गोली चंदेश्वरी यादव के पीठ में लगी जिससे उनकी जान बच गई.

author-image
Rashmi Rani
New Update
gun

उपसरपंच पति को मारी गोली ( Photo Credit : फाइल फोटो )

बेगूसराय में शनिवार की देर शाम अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम देते हुए एक उपसरपंच पति को गोली मारकर घायल कर दिया. गनीमत रही कि गोली चंदेश्वरी यादव के पीठ में लगी जिससे उनकी जान बच गई. फिलहाल घायल उपसरपंच पति का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. हालांकि मुख्य आरोपी अमित कुमार अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. 

Advertisment

सरपंच पति ने बुलाई थी पंचायत 

पूरा मामला साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के शाहेबपुर कमाल पश्चिमी पंचायत की है. बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम साहेबपुर कमाल निवासी महेश तांती ने अपने घरेलू विवाद की पंचायती के लिए उप सरपंच पति चंदेसरी यादव को बुलाया था और जब वो वहां पहुंचे तो उसी वक्त अमित यादव नामक व्यक्ति वहां पहुंच गया और मोबाइल से किसी से बात करने लगा और जैसे ही चंदेसरी यादव का ध्यान उस तरफ से हटा तो अमित यादव ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया.

शराब के धंधे में लिप्त है आरोपी 

चंदेश्वरी यादव ने बताया है कि अमित यादव शराब के धंधे में लिप्त है और तकरीबन 8 माह पहले शराब मामले को लेकर पुलिस ने अमित यादव को गिरफ्तार किया था. जब वह जेल से बाहर निकला तब उसे आशंका हुई कि चंदेश्वरी यादव के द्वारा ही पुलिस की मुखबिरी की गई थी और तभी से वह चंदेश्वरी यादव की हत्या की फिराक में था और बीती रात उसने उक्त घटना को अंजाम दिया. 

पुलिस कर रही है छापेमारी 

बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि सभी अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है. 2 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है और अमित कुमार की भी जल्दी ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी. उक्त घटना के बाद बलिया डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है जो अमित कुमार की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

रिपोर्ट- जीवेश तरुण 

HIGHLIGHTS

  • उपसरपंच पति को गोली मारकर कर दिया घायल 
  • सरपंच पति ने बुलाई थी पंचायत
  • शराब के धंधे में लिप्त है आरोपी 
  • गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी 

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar police Begusarai Crime News Begusarai Police Begusarai News Bihar News
      
Advertisment