/newsnation/media/media_files/2024/10/16/H6D3y3guRD2BcCaEyWyY.jpg)
बिहार के गया में सुबह टहलने निकले शख्स पर अचानक से एक सनकी आदमी ने हमला कर दिया. पहले सनकी ने उसका सिर फोड़ दिया और फिर चाकू से उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया. हमले के बाद जैसे ही शख्स ने शोर मचाया, गांव वाले वहां इकट्ठा हो गए. जिसके बाद पीड़िता को गंभीर स्थित में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
#morningpatrolling अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए रखने के लिए #गया पुलिस 24×7 सक्रिय है।
— GAYA POLICE (गया (बिहार) पुलिस ) (@GAYAPOLICEBIHAR) October 15, 2024
मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोगों, पार्कों, खेल के मैदानों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय #गया पुलिस।@bihar_police
सनकी आदमी ने काटा बुजुर्ग का प्राइवेट पार्ट
यह पूरी घटना बेलागंज थाना क्षेत्र के सिंदानी गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति मॉर्निंग वॉक पर बाहर निकले थे. इसी दौरान गांव का ही रहने वाला कमाल मियां वहां आया और अधेड़ के साथ लड़ाई करने लगा. थोड़ी देर में कमाल मियां ने डंडे से गणेश भगत पर हमला कर दिया. इतना ही नहीं उसका प्राइवेट पार्ट भी काट दिया. जैसे ही गणेश भगत ने चिल्लाना शुरू किया, तो गांव वाले वहां इकट्ठा हो गए.
यह भी पढ़ें- Media Ban In Bihar School: बिहार के सरकारी स्कूल में मीडिया की एंट्री बैन, शिक्षा विभाग ने जारी किया फरमान
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सीएची में एडमिट कराया गया है. जिसके बाद उसे एएनएमएमसीएच में एडमिट कराया गया. इसकी सूचना पुलिस को भी कॉल कर के दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पुहंची और पीड़ित का बयान दर्ज किया. पीड़ित ने बताया कि वह मॉर्निंग वॉक के लिए बाहर निकला था, तभी उस पर कमाल मियां ने हमला कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पीड़िता की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज चल रहा है.
पीड़ित की स्थिति गंभीर
मामले पर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. वहीं, आरोपी को भी हिरासत में ले लिया गया है. फिलहाल, पीड़ित का इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों की मानें तो आरोपी शख्स अकसर गांव वालों पर हमला करते रहता है. यह पहली बार नहीं है, जब सनकी ने किसी पर हमला किया हो. वह कई ग्रामीण पर पहले भी जानलेवा हमला कर चुका है.