Advertisment

बेगूसराय में रंगदार शराबियों का आतंक, घर में घुसकर 4 लोगों की कर दी पिटाई

बेगूसराय से हैं जहां शराबियों का तांडव देखने को मिला है. पहले तो वो एक घर में घुस जाते हैं और फिर शराब के लिए पैसे मांगते हैं और नहीं देने पर घर के लोगों की बुरी तरह पिटाई कर देते हैं.

author-image
Rashmi Rani
New Update
shrab

शराबियों का आतंक( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद हर रोज ये टूटते हुए नजर आता है. कभी शराब के नशे में झूमते पुलिसकर्मी नजर आते हैं तो कभी कोई रंगदारी करते हुए दिखाई देता है. ताजा मामला बेगूसराय से हैं जहां शराबियों का तांडव देखने को मिला है. पहले तो वो एक घर में घुस जाते हैं और फिर शराब के लिए पैसे मांगते हैं और नहीं देने पर घर के लोगों की बुरी तरह पिटाई कर देते हैं. इतना ही नहीं घर की महिलाओं को भी उन्होंने नहीं बख्शा उनकी भी जमकर पिटाई कर दी. जिससे सभी बुरी घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

शराब पिने के लिए जबरन मांगे थे पैसे 

घटना जिले के सहायक थाना झेत्र के सिंघौल इलाक़े की है. जहां देर शाम अपने मृत भाई के श्राद्ध संबंधित दैनिक कर्म के बाद सभी घर लौट रहे थे, तभी शराबियों ने शराब पीने के लिए उनसे रुपए मांगे और उन्होंने देने से मना कर दिया तो वो गुस्से में आग बबूला हो गए. जिसके बाद शराबियों ने क्रिकेट खेलने वाले बैट और विकेट से सभी को पीटने लग गए. घायलों ने बताया कि उसी समय उनका पुत्र बैंक कार्य पुरे कर घर पहुंचा ही था कि आरोपियों ने शराब पीने के लिए जबरन उससे भी पैसे मांगने लग गए और जब उसने देने से मना कर दिया तो उसे भी क्रिकेट खेलने वाले विकेट से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

यह भी पढ़ें : पैसे का लालच देकर दलाल ने युवक को भेजा सऊदी अरब, कंपनी ने बना दिया बंधुआ मजदूर

घर में घुसकर महिलाओं की भी कर दी पिटाई

घायलों ने बताया कि जब इससे भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने घर में घुसकर महिलाओं की भी पिटाई कर दी. पिटाई से घर के सभी लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है. वहीं, मामले की सूचना सिंघौल थाने की पुलिस को दी गई है. सूचना मिलने के बाद सिंघौल पुलिस पुरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

HIGHLIGHTS

  • शराब पीने के लिए पैसे मांग रहे थे शराबी 
  • पैसा नहीं देने पर घर के लोगों की कर दी पिटाई 
  • घर की महिलाओं को भी पीटकर कर दिया घायल 

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar police Begusarai Crime News Begusarai Police Begusarai News Bihar News
Advertisment
Advertisment
Advertisment