जमुई के चकाई थाना क्षेत्र के कौनजी पहाड़ी गांव के समीप बाइक की ठोकर से बच्चे के घायल होने से नाराज दबंगों ने एक महिला की पीट-पीटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी. जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. मृतक की पहचान चकाई थाना क्षेत्र के कौनजी पहाड़ी निवासी गिरधारी यादव की पत्नी कुसुम देवी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि गिरधारी यादव अपने पुत्र शंकर यादव के साथ बाइक पर सवार होकर दुर्गा पूजा की सामग्री की खरीदारी करने के लिए बटपार गांव गया था. वहीं, जब वह सामग्री की खरीदारी कर जब अपने घर लौट रहा था और जैसे ही उसकी बाइक कौनजी पहाड़ी के समीप पहुंची तभी अचानक उसके बाइक के सामने रमेश हेंब्रम का पुत्र आ गया, जिसमें वह घायल हो गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने गिरधारी और उसके पुत्र को बंधक बना लिया.
इस घटना की जानकारी जब गिरधारी की पत्नी कुसुम देवी को मिली तो वो कुछ समझ पाती उससे पहले ही घायल बच्चे के घर के पार पहुंच गई. इस बात से कुछ दबंग नराज हो गए तो कुसुम देवी पकड़ लिया. इतना ही नहीं इस दौरान नाराज कुछ लोगों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट : गौतम
Source : News Nation Bureau