बिहार : पटना सहित कई हिस्सों में आंशिक बादल छाए, बारिश की संभावना

इस बीच तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिन तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
बिहार : पटना सहित कई हिस्सों में आंशिक बादल छाए, बारिश की संभावना

प्रतीकात्मक तस्वीर

राजधानी पटना सहित बिहार राज्य के कई हिस्सों में आंशिक बादल छाए हुए हैं, जिससे इन क्षेत्रों में उमस भरी गर्मी का दौर जारी है. इस बीच तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिन तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है. शुक्रवार को पटना का न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भागलपुर का शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री, गया का 26.2 डिग्री तथा पूर्णिया का 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिहार : फरार विधायक अनंत सिंह ने जारी किया नया वीडियो, जानें क्या कहा

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले एक-दो दिनों में राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे तथा कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान भारी बारिश की उम्मीद नहीं है. पटना का शुक्रवार को अधिकतम पारा 36 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है. पटना का गुरुवार को न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Source : आईएनएस

temprature bihar temprature bihar flood News State Bihar News
      
Advertisment