पटना सहित आसपास के इलाके में बारिश के बाद दर्ज की गई तापमान में गिरावट

राजधानी पटना का शनिवार का न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राजधानी पटना का शनिवार का न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
पटना सहित आसपास के इलाके में बारिश के बाद दर्ज की गई तापमान में गिरावट

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

बिहार की राजधानी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे के दौरान हुई बारिश के बाद शनिवार के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी पटना का शनिवार का न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि आने वाले एक-दो दिनों तक राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे तथा कई क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी तथा आसमान पर बादल छाए रहेंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें- आखिर क्यों राबड़ी के घर से रोते हुए निकली थीं ऐश्वर्या, पिता ने बताई ये वजह

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक भागलपुर का शनिवार को न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री, गया का 25.4 डिग्री और पूर्णिया में 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना का शनिवार का अधिकतम पारा 34.0 डिग्री सेल्सियस के करीब ही रहने के आसार हैं. पटना का शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में 56 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी.

Source : आईएएनएस

Bihar News Patna Rain flood temprature
      
Advertisment