बिहार में कोरोना ने कहर ढाहना शुरु कर दिया है. अब तक 3 पॉजिटिव और कोरोना से एक की मौत हो गई. सरकार ने रविवार शाम लॉकडाउन पूरे सूबे में घोषित कर दिया है. अब नेता प्रतिपक्ष और लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव ने एक नई पहल की है. उन्होने कहा कि अगर सरकार चाहे तो कोरोना से लड़ने में नेता प्रतिपक्ष के नाते आवंटित आवास का आइसोलेशन, जांच केंद्र या क्वारंटाइन के लिए इस्तेमाल कर सकती है. साथ ही तेजस्वी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक माह की सैलरी देने का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें- पटना की एक मस्जिद से 12 विदेशी धर्म प्रचारक को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी
कोरोना से लड़ेंगे, मिलकर उसे हराएंगे
तेजस्वी ने अपने बयान में कहा है इस कठिन घड़ी में सभी सामर्थ्यवान राज्यवासी ज़िम्मेदारी से अपना-अपना कर्तव्य निभाएं. साथ ही बिहारवासियों के जीवन सुरक्षा का ज़िम्मा लें. जितना बन सके, उतना करें. मास्क, हैंड सैनिटाइजर और ज़रूरी वस्तुओं की कालाबाज़ारी ना करें. तेजस्वी यादव ने एक नारा भी दिया है. कोरोना से लड़ेंगे, मिलकर उसे हराएंगे. बिहार को सुरक्षित बनाएंगे. संकट की घड़ी में सब मिलकर काम करेंगे. उम्मीद है अब बिहार के दुसरे राजनेता भी इस बीमारी से बचाव में अपना कुछ सामाजिक और नैतीक जिम्मेदारी का वहन करेंगे.