बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने शनिवार को कहा कि जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के साथ बिहार की भूमि खड़ी है।
चारा घोटाला के एक मामले में अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद से बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ट्विटर के माध्यम से लगातार विराधियों पर निशना साध रहे हैं।
इसी कड़ी में तेजस्वी ने शनिवार को लालू प्रसाद की लोगों को संबोधित करते हुए एक तस्वीर के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, 'बदल देंगे उन ताकतों को जिनसे सत्ता घूमी है लालू जी के साथ खड़ी यह बिहार की भूमि है।'
उल्लेखनीय है कि तेजस्वी इन दिनों काव्यात्मक शैली में विरोधियों पर निशाना साध रहे हैं।
#YearEnder2017: लगातार हादसों से गवांनी पड़ी थी सुरेश प्रभु को रेल मंत्री की कुर्सी, जानें बड़ी घटनाएं
गौरतलब है कि चारा घोटाले के एक मामले में अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद से लालू झारखंड की जेल में बंद हैं। इस मामले में अदालत तीन जनवरी को सजा सुनाने वाली है।
यह भी पढ़ें: आमिर खान की फिल्म 'जो जीता वही सिंकदर' को हुए 25 साल, अभिनेत्री आयशा जुल्का ने बहाया था 'खून'
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : IANS